जमीनी विवादों के चलते गिराई मुंशी प्रेमचन्द के घर की टंकी, वसूली का नोटिस जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 2:32 PM IST
  • वाराणसी के लमही स्थित प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद घर की पानी की टंकी परिवार के आपसी विवादों के चलते तोड़ दी गई. प्रशासन टंकी तोड़ने वालों से वसूली के लिए नोटिस जारी कर रहा है.
वाराणसी में मुंशी प्रेमचंद के घर की टंकी तोड़ी गई.

वाराणसी. हिंदी कहानी की पुस्तकों में छाए रहने वाले प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचन्द के वाराणसी के लमही स्तिथ घर की पानी की टंकी मंगलवार को तोड़ दी गई. कहा जा रहा है दो गुटों के आपसी विवाद के चलते यह टंकी तोड़ी गई है. पुस्तकालय के सामने वाली जमीन बनी पानी टंकी की जमीन पर कब्जा लेके काफी समय से विवाद था जिसके चलते एक गुट ने यह पानी की टंकी तोड़ दी. प्रशासन ने टंकी तोड़ने वालों से वसूली के लिए नोटिस कर दिया है.

बता दें कि विकास प्राधिकरण ने कई साल पहले मुंशी प्रेमचंद के जन्म स्थल को संरक्षित करना चाहा जिसके चलते पुस्तकालय की सामने वाली जमीन का बैनामा कराया गया. जिसके बाद तत्कालीन मंडलायुक्त सुरेश चंद्रा ने वहां पानी की टंकी बनाकर पुस्तकालय तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई. मुंशी प्रेमचंद के परिवार वालों ने इस पर अप्पत्ति भी जताई उनका कहना था कि वह टंकी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से बनाई गई है. उन्होंने पुस्तकालय की जमीन पर दावा भी किया था. 

वाराणसी: बदले गंगा के रंग से अधिकारी परेशान, पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द

विवादों के चलते पानी की टंकी गिरा दी गई. टंकी गिराने के बाद दूसरे गुट ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से की. शिकायत के बाद तहसील और विकास प्राधिकरण की टीम भी मंगलवार को मौके पर पहुंची. जांच में पानी की टंकी तोड़ने की शिकायत सही पाई गई. पानी की टंकी तोड़ने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी फिलहाल टंकी तोड़ने वालों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें