बच्चों को अनुशासन सिखाती फीमेल टाइगर का Video आपका दिल जीत लेगा
- सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बाघिन का अपने शावकों को अनुशासन सिखाती हुई नजर आ रही है. यह अद्भुत वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और तमिलनाडु के पर्यावरण की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू ने शेयर की है.

वाराणसी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो में जंगल में एक बाघिन का अपने शावकों को अनुशासन सिखाती हुई नजर आ रही है. यह अद्भुत वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और तमिलनाडु के पर्यावरण की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू ने शेयर की है.
इस वीडियो में तीन शावक घनी झाड़ियों के बीच अपनी मां के पीछे घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मां के पीछे पीछे शावक अनुशासन से चलते हुए नजर आ रहे हैं. मानों जैसे उनको समझाया गया हो. बाघिन के साथ उसके बच्चों का ये वीडियो देखने में काफी प्यारा लग रहा है. वीडियो में दो बाघों को घनी झाड़ियों से झांकते हुए दिखाया गया है. कुछ सेकंड बाद, एक तीसरा बाघ भी दोनों के साथ शामिल हो जाता है और उत्सुक आंखों से आगे देखता है.
गंगा बैराज से फिर वीएसएसडी कॉलेज पहुंचा तेंदुआ, अलर्ट के बाद कॉलेज बंद
Tiger Country - looks like a mother teaching her three teenage kids 😊 look at the discipline and the way she checks on them
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) December 1, 2021
Seen near Geddai Dam #Nilgiris #Tiger #wildlife vc-shared by a friend pic.twitter.com/se5mIwaP4i
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
कैमरा फिर पीछे जाते हुए एक बड़े बाघ को दिखाता है. वीडियो के साथ सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा है- "टाइगर कंट्री- ऐसा लगता है जैसे एक मां अपने तीन किशोर बच्चों को सिखा रही है, अनुशासन को देखें और जिस तरह से वह उन पर नजर रख रही है."
30 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कई लोग इस दुर्लभ दृश्य से पूरी तरह हैरान थे, वहीं कुछ लोगों ने सुप्रिया साहू से बाघों के और वीडियो शेयर करने का अनुरोध भी किया है.
अन्य खबरें
वाराणसी के सेंट मैरी स्कूल पर अधिक फीस वसूली के आरोप सही, BED ने पैसे लौटाने के दिए आदेश
आगरा जेल में बंद रेप आरोपी विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में पेश, धमकी देने का भी आरोप
IIT BHU कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को शानदार जॉब ऑफर्स, मिला 2 करोड़ तक पैकेज
श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार से खुल जायेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, लोकार्पण की तैयारियां तेज