निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची जारी पंचायत चुनाव में काशी के इतने मतदाता

Smart News Team, Last updated: Sat, 23rd Jan 2021, 1:05 PM IST
  • त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को निर्वाचक नामावली की पुनरीक्षित अंतिम सूची जारी कर दी है. इस बार के पंचायत चुनाव में वाराणसी जिले के 17 लाख 22 हजार 600 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे.
निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची जारी

वाराणसी: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गत अक्टूबर 2020 से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा था. संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले में 52715 लोगों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं. वही 3388 लोगों के नाम सूची से हटाई भी किए गए हैं. 

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया. निर्वाचक नामावली की पुनरीक्षित अंतिम सूची में जिले के कुल 17 लाख 22 हजार 600 लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. 

वाराणसी: आपसी विवाद में पड़ोसी ने पत्रकार और बेटे को मारी गोली, BHU में इलाज जारी

अंतिम मतदाता सूची के अनुसार सेवापुरी ब्लाक के 2 लाख दो हजार 943, आराजी लाइन ब्लॉक के 282858, बड़ागांव विकासखंड के दो लाख 5 हजार 889, पिंडरा विकासखंड क्षेत्र के दो लाख 41 हजार 928, काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के दो लाख नो हजार 803, चिरईगांव विकासखंड क्षेत्र के 190172, हरहुआ विकासखंड क्षेत्र के एक लाख 79 हजार 314, चोलापुर विकासखंड क्षेत्र के दो लाख नो हजार 693 लोगों के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए गए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें