दुकान पर चुनावी चर्चा करना पड़ा महंगा, BJP-सपा नेता और न्यूज एंकर समेत 5 पर केस
- वाराणसी में दुकान पर चुनावी चर्चा करने पर बीजेपी और सपा नेता के साथ न्यूज एंकर, कैमरामैन समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. ये सोशल मीडिया के जरिए इलेक्शन डिबेट कर रहे थे. इनपर आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लघंन का आरोप है.

वाराणसी: शहर में यूपी विधानसभा चुनाव पर डिबेट करना बीजेपी एवं सपा नेताओं और न्यूज एंकर को भारी पड़ गया. वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के पान दरीबा इलाके में चुनावी चर्चा में शामिल बीजेपी-सपा नेताओं समेत न्यूज चैनल की एंकर और कैमरामैन के खिलाफ चेतगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. उनपर आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लघंन का आरोप है. वे सोशल मीडिया के जरिए पान दरीबा में चुनावी चर्चा कर रहे थे.
चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि चेतगंज पान दरीबा क्षेत्र में एक दुकान पर बिना अनुमति के टीवी के लिए चुनावी चर्चा कराई जा रही थी. प्रशासन से पूर्व में इसकी अनुमति नहीं ली गई थी. इस दौरान धारा 144 और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ.
यूपी चुनाव: कैश पर आयकर विभाग की पैनी नजर, टोल फ्री नंबर पर दें कालेधन की सूचना
भाजपा नेता आसिफ शेख, सपा नेता गुड्डू मुनमुन उर्फ मो. साजिद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें दिल्ली से आई एक न्यूज एंकर, कैमरामैन और उनका साथी भी शामिल है.
वाराणसी उत्तरी क्षेत्र के एफएसटी के मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता आरपी वर्मा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के आरोप लगाए हैं.
यूपी में सड़क नहीं तो वोट नहीं, रोड ना बनने से नाराज लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत सभी पांचों राज्यों में चुनावी जनसभाओं, बाइक-साइकिल रैलियों, नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर 15 जनवरी तक रोक लगी हुई है. इसके साथ ही कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू है. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है.
अन्य खबरें
विश्वनाथ मंदिर को और ज्यादा खूबसूरत बनाने की तैयारी, दीवारें भी होंगी स्वर्णजड़ि
महाराष्ट्र से आई दलित युवती का युवक ने किया रेप, मामला दर्ज, आरोपी अरेस्ट
वाराणसी में ऑटो चालक की निर्मम हत्या, चेहरे को तेजाब से जलाया, आरोपी गिरफ्तार