वाराणसी में दिवाली पर आठ जगह लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
- दिवाली की रात वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर आग लगने के मामले सामने आये हैं. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जहां कुछ जगहों पर आग आतिशबाजी के कारण लगी है तो वहीं कुछ जगहों पर आग लगने का कारण शॉट सर्किट रहा है.
_1605451363907_1605451375206.jpg)
वाराणसी: दिवाली की रात वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर आग लगने के मामले सामने आये हैं. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जहां कुछ जगहों पर आग आतिशबाजी के कारण लगी है तो वहीं कुछ जगहों पर आग लगने का कारण शॉट सर्किट रहा है. इसके चलते बनारस में जगह-जगह लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण रात भर दमकल कर्मी जिले में इधर से उधर भागते रहे हैं.
बीते शनिवार की रात आतिशबाजी के कराण सांस्कृतिक संकुल स्थित एनडीआरएफ कैंप के किचन में लगे टिनशेट के ऊपर रखे मैट में आग लग गई. कंट्रोल रूम के जरिए एनडीआरएफ के जवानों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसी तरह वाराणसी के सरायनंदन में एक जनरल स्टोर में आग लग गई. हालांकि, स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की कोशिश के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
वाराणसी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात में तोड़े दो दुकान के ताले
वाराणसी के ही मिर्जामुराद थाना के अंतर्गत मनीष चौबे के हीरो कंपनी की बाइक के शोरूम में भी भीषण आग लग लगई. कछवा रोड बाजार में स्थित शोरूप में दिवाली की पूजा के बाद शोरूम बंद कर मालिक और कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे. इसकी थोड़ी देर बाद ही शोरूम से धुआं निकलना शुरू हो गया, जिसे देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जहां एक तरफ शो रूम के मालिक और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई तो वहीं दूसरी और बाजारवासियों ने भी खुद आग बुझाने की कोशिश की. सवा घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वाराणसी में इसके अलावा चौबेपुर बाजार में दो मंजिला मकान में, मिर्जामुराद बाजार में ही बाइक में आग और मलदहिया में ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने का मामला भी सामने आया है.
अन्य खबरें
वाराणसी: बदमाशों ने लूट के लिए घड़ी कारोबारी को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज
वाराणसी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात में तोड़े दो दुकान के ताले