चौकी में जबरन बैठाकर लोगों से मांगे पैसे, मामले में पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 1:10 PM IST
  • वाराणसी में पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लेकर उनसे जबरन पैसा मांगने का मामला सामने आया है. इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
चौकी में जबरन बैठाकर लोगों से मांगे पैसे, मामले में पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी के बरेका में पुलिस द्वारा लोगों को बैठाकर उनसे जबरन पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर करीब पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिसमें दरोगा भी शामिल हैं. वहीं, मामले पर एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई से जिले में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, एसएसपी को शिकायत मिली थी कि पुलिस चौकी में कुछ लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लेकर बैठाया गया है.

मामला वाराणसी के डीरेका पुलिस चौकी का है. रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी अमित पाठक को शिकायत मिली थई कि पुलिस चौकी में अवैध रूप से लोगों को हिरासत में लिया गया है और चौकी में बैठाया गया है. उन्हें छोड़ने के लिए उनसे पैसों की भी मांग की जा रही है. सूचना पाते ही एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी थाने पहुंच गए और उन्होंने वहां अवैध रूप से हिरासत में लिये लोगों को छोड़कर उन्हें घर भेज दिया.

काशी विद्यापीठ के छात्र को विवाद के बाद मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

दूसरी और अवैध गिरफ्तारी और जबरन पैसे वसूलने को लेकर डीरेका चौकी के तत्कालीन कार्यवाहक प्रभारी संग्राम सिंह यादव, दरोगा रामपूजन बिंद, हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह व शैलेंद्र कुमार गुप्त और कांस्टेबल हनुमान निषाद के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई व विभागीय जांच के आदेश दिया, जिसमें पांचों ही पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. ऐसे में पुलिस विभाग ने उनपर पुलिस की छवि धूमिल करने और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

घाट के सामने मिला एक और युवक का शव,तिहरे हत्याकांड से जुड़ रहे सीधे तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें