गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, 4 दिन में बढ़ा 6 मीटर, NDRF की टीम अलर्ट पर
- देशभर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आपको बता दें गंगा नदी का जलस्तर चार दिन में ही छह मीटर बढ़ गया है.

वाराणसी. पिछले कुछ दिनों से देशभर में बारिश हो रही है, कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का जलस्तर चार दिन में ही छह मीटर बढ़ गया है. अब खतरे के निशान से सिर्फ पानी पांच मीटर नीचे है. पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर दो मीटर से ज्यादा बढ़ चुका है. अगर स्थिति ऐसी रही तो अगले तीन दिनों में पानी खतरे का निशान को पार कर जाएगा. हालात को देखते हुए वहां के घाटों को पहले ही बंद कर दिया गया था और सोमवार को नाव के संचालन पर भी रोक लगा दी गई. एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है. वाराणसी में हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थान भी बदल दिया गया है और दशाश्वमेध घाट सहित अन्य प्रमुख गंगा घाटों के आरती स्थल भी बदल दिए गए हैं.
4 दिन में 6 मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर
गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव वरुणा किनारे रहने वाले लोगों पर ही पड़ा है. जलस्तर के कारण वरुणा नदी के किनारे रहने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है. रविवार के दिन गंगा का जलस्तर जहां 64.36 मीटर पर था, वहीं सोमवार की सुबह 2 मीटर पानी बढ़ा और जलस्तर 66.52 मीटर तक पहुंच गया.
गुरुवार के दिन गंगा का जलस्तर 60.48 मीटर पर था और शुक्रवार को जलस्तर 62.52 मीटर था. इतना पानी बढ़ने के बाद बढ़ाव की रफ्तार कुछ कम देखने को मिली और 24 घंटे में एक मीटर बढ़ाव कम भी हुआ. जिसके बाद शनिवार को जलस्तर 63.4 और रविवार को 64.36 मीटर पहुंचा. दो दिनों से जहां जलस्तर में एक मीटर ही बढ़ाव हो रहा था, वहीं रविवार को बढ़ाव में तेजी देखने को मिली और सोमवार की सुबह स्तर दो मीटर बढ़ते हुए 66.52 मीटर तक हो गया.
पुलिस से परेशान दुकानदारों ने रोका मंत्री स्वाति सिंह का काफिला, लगाई मदद की गुहार
नौका के चलन पर लगी रोक
सोमवार के दिन पानी वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर बने जलचौकी तक आ पहुंचा. इसके बाद नावों के चलन पर रोक लगा दी गई. पुलिस ने नाविकों को जलस्तर सामान्य होने तक नाव न चलाने की अपील की. इसके साथ ही पुलिस को लंका, भेलूपुर, दशाश्वमेध, चौक, कोतवाली, आदमपुर और रोहनिया थाने पर विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिए गए. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने इस संबंध में बात करते हुए जानकारी दी कि नाविकों को समझाया गया है कि नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए नौका के चलन पर रोक लगा दी गई है. पुलिस को अलर्ट रहने के साथ-साथ निगरानी बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नौकायन पर प्रतिबंध का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्कॉलरशिप स्कैम: 58 करोड़ के छात्रवृति घोटाले में कई बड़े अधिकारी समेत 14 पर FIR
पानी का स्तर बढ़ने के कारण वाराणसी के चौबेपुर के ढाब क्षेत्र के सोते तक भी पानी पहुंच गया है. चौबेपुर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ढाब क्षेत्र के रमचंदीपुर, गोबरहां, छितौना, रेतापार, चांदपुर और आसपास के अन्य गांवों के लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा छोर पर बनेगा गेटवे ऑफ कॉरिडोर
वाराणसी के भैरव बाबा मंदिर में नगाड़ा बजाने वाले पर बरसती है बाबा की खास कृपा
वाराणसी: भाजपा सांसाद रीता बहुगुणा ने बसपा पर बोला हमला, गंगा का जलस्तर बढ़ा
वाराणसी: कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर हुए विविध आयोजन, गंगा का जलस्तर बढ़ा