पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 50 लाख की ब्लैकमेलिंग का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 9:26 PM IST
  • पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर जमीन कारोबारी ने 50 लाख रुपये मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है. अमिताभ ठाकुर ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है कि 50 लाख रुपये मांगने का आरोप झूठा है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 50 लाख मांगने के आरोप पर कोर्ट में केस दर्ज.

वाराणसी. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अमिताभ ठाकुर समेत 10 लोगों पर एक जमीन कारोबारी ने 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. अमिताभ ठाकुर के खिलाफ जमीन कारोबारी ने मुख्य मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस दर्ज कराया है. कोर्ट ने अर्जी पर चेतगंज थाने से रिपोर्ट मांगी है. 

पूर्व आईपीएस अमिताभ समेत दस लोगों पर जमीन कारोबारी को धमकाने और उससे 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. सराय गोबर्धन के रहने वाले विकास सिंह ने कोर्ट में आईपीसी की धारा 156-3 के तहत अर्जी दाखिल की है. विकास सिंह नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी कंपनी जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करती है. जमीनों की खरीददारी के लिए कई लोगों से ब्याज पर पैसे लिए गए थे.अमिताभ ठाकुर उन लोगों के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.

 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर अपने खिलाफ आरोपों को झूठा बताया.

UP सरकार के कृषि मंत्री का SP-BSP पर हमला, कहा- BJP शासन में किसानों को अधिक फायदा

इस पूरे विवाद पर पूर्व आईपीएस ने ट्वीट कर कहा कहा है कि उनकी पहल पर वाराणसी पुलिस की ओर से असहाय निवेशकों का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद नीलगिरी कंपनी की ओर से उन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. इसके संबंध में वह न सिर्फ इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे बल्कि कंपनी की ओर से  ठगे गये सभी निवेशकों की पूरी सहायता करते हुए उन्हें न्याय भी दिलाएंगे. ताकि उनका पूरा पैसा वापस हो सके. कहा कि जो भी व्यक्ति इस कंपनी से ठगा गया है, वह उनसे इस संबंध में संपर्क कर सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें