सावन में पूर्व PM देवगौड़ा वाराणसी में, काशी विश्वनाथ मंदिर में दो दिन स्पेशल पूजा करेंगे
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गए हैं. सावन के महीने में वह वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन करने अपनी पत्नी और परिवार के साथ आए हैं. पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के दो दिन वाराणसी शेड्यूल को इस खबर में जान सकते हैं.
_1628264042455_1628264048311.jpeg)
वाराणसी. भारत के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा आज शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंच गए हैं. वारणसी में वह सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए आए हैं. देवगौड़ा के साथ उनकी पत्नी चिन्नमा देवगौड़ा और 6 परिवार उनके साथ काशी नगरी आए हैं. सावन के महीने में काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने का बड़ा महत्व होता है इसलिए वह परिवार के साथ पहुंचे हैं. वाराणसी दौरे के लिए उनका शेड्यूल पहले से ही जारी किया जा चुका है.
पूर्व पीएम देवगौड़ा दिल्ली से अपने परिवार के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से एयर विस्तारा की फ्लाइट नंबर यूके-0673 में दोपहर 1:20 पर वाराणसी के लिए निकलेंगे. इसके बाद वह 2:45 पर वाराणसी पहुंचें. इसके बाद वह अपने गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए. इसके बाद शाम को 6 बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल पूजा के लिए पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर से फिर वह 7 बजे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. पूर्व पीएम देवगौड़ा अगली सुबह भी पूजा के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगें.
अन्य खबरें
अब खुद कहानी बयां करेंगे किताबों के पन्ने, कई भाषाओं में देंगे ज्ञान, जानिए कैसे
टोक्यो ओलंपिक: हॉकी प्लेयर ललित कुमार को CM योगी का तोहफा, मिलेगा 1 करोड़-नौकरी
UP: खुफिया विभाग की निगरानी में BEd एंट्रेंस एग्जाम, नकल में पकड़े गए तो FIR
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 50 लाख की ब्लैकमेलिंग का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज