वाराणसी: पीएम संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डालने वाले 4 युवक गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Dec 2020, 11:39 AM IST
  • नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का विज्ञापन ओएलएक्स पर डालने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. 15 मार्च को ओएलएक्स पर पीएम के संसदीय दफ्तर को बिक्री के लिए डाला था जिसे चार तस्वीरें डालकर साढ़े सात करोड़ बोली लगाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय कार्यालय को बेचने का विज्ञापन डालने वाले चार युवक गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का विज्ञापन ओएलएक्स पर डालने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. 15 मार्च को ओएलएक्स पर पीएम के संसदीय दफ्तर को बिक्री के लिए डाला था जिसे  चार तस्वीरें डालकर साढ़े सात करोड़ बोली लगाई गई है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रविन्द्रपुरी में स्थित प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला गया था. जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था . इस विज्ञापन में ओएलक्स पर पीएम के संसदीय कार्यालय की कीमत 7.50 करोड़ रुपए बताया गया है.

वाराणसी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मुख्तार और विजय मिश्रा के केस की सुनवाई

मामले की जांच में पता चला कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ओएलक्स पर लक्ष्मीकांत ओझा नामक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए डाल रखा है. युवक ने कार्यालय की ओएलक्स पर दो फोटो लगाई है साथ ही इसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए लगाई है. ओएलक्स के जरिए सामानो को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के लिए उपयोग में लिया जाता है. जहाँ पर पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए युवक ने पेशकश किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें