सावधान ! OLX पर सेना के वाहनों के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार

वाराणसी. ओएलएक्स पर भारतीय सेना के नाम पर ठगी की जा रही है. ये ठग सेना के जवान या अधिकारी के 1 या 2 साल पुराने दो पहिया वाहन की बिक्री के विज्ञापन के जरिए लोगों को विश्वास में लेते हैं. उसके बाद दो या तीन बार में पैसे की मांग की जाती है. पैसे देने के बाद भी जब लोगों को वाहन नहीं मिलता तो उन्हें ठगी का अहसास होता है.
ओएलएक्स पर वाहन खोज रहे लोगों को ठग सबसे पहले पंजीकरण, फिर पार्सल शुल्क आदि के नाम पर चार्ज मांगने लगते हैं. वाहन खरीदने के लालच में लोग छोटी-छोटी किस्त अदा करते जाते हैं. लेकिन जब उन्हें वाहन नहीं मिलता तो अपने साथ हुई ठगी का पता चलता है.
बाइक या स्कूटी का नंबर VIP चाहते हैं तो सस्ते में सपना होगा पूरा, नई रेट लिस्ट
शहर में ऐसी कई वारदातें हुई हैं जिनसे इस ठगी का खुलासा हुआ है. पीड़ितों द्वारा थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि इस तरह की ठगी अब आम हो गई है. लोगों की बिना कोई वस्तु आए सामान का भुगतान नहीं करना चाहिए.
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
अन्य खबरें
वाराणसी: कोहरे का कहर, दर्जन भर गाड़ियों में टक्कर, कई घायल
पेट्रोल डीजल आज 20 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में नहीं बढ़े दाम
वाराणसी:आईआईटी बीएचयू में ड्राइंग शीट का मूल्यांकन नहीं करेगा नॉन टीचिंग स्टाफ