दोस्त से धोखाधड़ी, बिना बताए ही बेच डाली करोड़ो की बिल्डिंग और जमीन

वाराणसी. शिवपुर थाना क्षेत्र में संपती खरीद बिक्री में बेईमानी का मामला सामने आया है. बीडीए कॉलोनी बड़ालालपुर चांदमारी के रहने वाले मो आजम और हंकार टोला के रहने वाले अतीक अहमद दोनों दोस्त आधे आधे की हिस्सेदारी में बिजनेश शुरू किया था. दोनों ने मिरापुर बसही में करोड़ों की जमीन खरीद मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई. लेकिन कुछ दिनों बाद ही अतीक अहमद ने पूरी बिल्डिंग बेच दी. और आजम के हिस्से के रकम भी नहीं दिए. जिसके बाद आजम ने शिवपुर थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आजम ने आरोप लगाया है कि उसने जब अपने हिस्से की रकम मांगी तो आतिक अहमद मारपीट और झगड़े पर उतारू हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्तों ने कुछ दिनों पहले मीरापुर बसही में करोड़ों की जमीन खरीदी. इस जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई. इसके बाद आधे आधे हिस्सेदारी के तहत दोनों को पांच पांच दुकान और छह छह फ्लैट मिले. लेकिन इसके बाद अतीक अहमद ने पूरी बिल्डिंग 1 करोड़ 62 लाख 50 हजार में बेच दी. और आजम के हिस्से का 81 लाख 25 हजार रुपये भी नहीं दिए. आजम ने आरोप लगाया है कि अतीक अहमद ने मुझे बगैर बताए ही बिल्डिंग समेत जमीन को बेच दिया और जब अपने हिस्से की रकम मांगी तो आतिक अहमद मारपीट और झगड़े पर उतारू हो गया.
लखनऊ में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक आए दिन दोनों के बीच कहासुनी और झगड़े की नौबत आ जाती है. मामला जब पूरी तरह लड़ाई झगड़ा और धमकी में बदल गया तो इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अतीक अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. ये शिकायत धोखाधड़ी और संपती हड़पने जैसे धाराओं में की गई है.
अन्य खबरें
आगरा में डेंगू और वायरल बुखार से 9 बच्चों समेत 11 की मौत, फिरोजाबाद में 5 बच्चों ने तोड़ा दम
CM योगी ने कानपुर और आगरा मेट्रो की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन का किया वर्चुअल अनावरण
घिनौनेपन की हद, बेकरी में थूक लगाकर रस की पैकिंग करते युवक का वीडियो वायरल