वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव गिरे, क्या है आज का मंडी भाव
- वाराणसी सर्राफा बाजार में 14 अक्टूबर को सोना व चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरों पर खुशी झलकने लगी है. 14 अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में भी कमी दर्ज की गई.

वाराणसी में सोने व चांदी के भाव में 14 अक्टूबर को दर्ज हुई गिरावट.
सोने की डिमांड कम होने से वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना के भाव गिर गए हैं. 14 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट भी गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
वाराणसी सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव गिरावट के साथ खुले. जब कि चांदी 62600 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 259 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 54080 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो 1200 रुपये गिरावट दर्ज की गई. जबकि सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 54080 रुपये तोला पर खुला. चांदी 62600 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 49550 रुपये हो गई है. वहीं गिरी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
अन्य खबरें
वाराणसी: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाया, पुलिस ने किया अरेस्ट, लड़की भी बरामद
वाराणसी: सरकार की दुर्गा पूजा गाइडलाइन पर महोत्सव आयोजक नाराज, जताया आक्रोश
वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक पर नहीं बैलेंस बना पाई शिक्षिका, गिरने से हुई मौत
वाराणसी में बैंक मैनेजर बनकर युवती को ठगा, OTP मांगकर खाते से निकाले 49 हजार कैश