वाराणसी सर्राफा बाजार में लौटी रौनक सोने व चांदी के दाम बढ़े
- वाराणसी सर्राफा बाजार में 13 अक्टूबर को सोने व चांदी के भावों में उछाल देखने को मिला. आगामी दिनों में दीपावली का पर्व आने वाला है जिससे सर्राफा बाजार में तेजी दिखने लगी है. सोने व चांदी के भाव में आई तेजी से निवेशक भी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनका मानना है कि अभी भाव और बढ़ेंगे.

13 अक्टूबर को सोने के भाव में 360 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी प्रकार चांदी के भाव भी 890 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए. वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 360 रुपये बढ़कर 53330 रुपये हो गई है. जबकि चांदी की कीमत में 890 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई और कीमत 63800 पहुंच गई. इसी प्रकार 22 कैरेट गोल्ड के भाव भी 190 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गए जिससे अब 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49610 रुपये हो गई है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई तेजी से बाजार में व्यापारी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनका अनुमान है कि आगामी दिनों में भी सोने के भाव में तेजी आएगी. जिससे सर्राफा बाजार के कारोबारियों को मुनाफा होगा. वही आम उपभोक्ता सोने व चांदी के भाव में आई तेजी से मायूस दिखाई दिए. उपभोक्ताओं का कहना है कि सोने व चांदी की बढ़ी कीमतों से उनकी जेबों पर असर पड़ेगा और उन्हें अब किसी चीज को खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे
वहीं वाराणसी में सब्जी के भाव 13 अक्टूबर को स्थिर दिखाई दिए. कल के भाव पर ही सब्जी के रेट स्थिर रहे. जिससे उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
अन्य खबरें
वाराणसी के विजय 23 अक्टूबर को ग्रैंडस्लैम जूडो चैंपियनशिप 2020 में लेंगे हिस्सा
जमीन के नाम पर लुट गए जज साहब, 13 साल से हो रहे थे ठगी का शिकार, केस दर्ज
वाराणसी: PM आवास योजना के लिए रास्ता साफ, पुलिस ने सुलझाया 40 साल पुराना विवाद
वाराणसी: घर में सिलेंडर फटने से लाखों का सामान राख, घंटों में काबू में आई आग