वाराणसी में सोने चांदी के दाम चढ़े, क्या रही आज की कीमत
- नवदुर्गा पर्व से सहालग का दौर शुरू हो जाता है. इसके उपरांत शादी विवाह आदि की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. जिसके चलते सर्राफा बाजार में उछाल आना शुरू हो गया है.

सर्राफा कारोबारी कहते हैं कि अभी तक लॉकडाउन के चलते मंदी के दौर से वह लोग गुजर रहे थे और जो माल उनके द्वारा मंगवाया गया था उसका भी कहीं पर निस्तारण नहीं हो सका है. मगर अब सहालगे शुरू होने जा रही हैं. जिसके चलते सोने व चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं और उनकी मांग भी बढ़ गई है. लोग शादियों के लिए जेवर आदि तैयार करने के लिए ऑर्डर बुक कराने लगे हैं.
12 अक्टूबर को वाराणसी के सर्राफा बाजार में तेजी दर्ज की गई. यहां पर सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. जिससे 24 कैरेट सोने की कीमत 53970 तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 10 बढ़कर 49610 रुपये हो गई है. इसके अलावा बताया कि चांदी की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे अब चांदी की कीमत 62910 रुपये है.
12 अक्टूबर को बढ़े हुए दामों से सर्राफा बाजार में खुशी देखने को मिल रही है. वही सोने व चांदी की की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी थोड़ा सा निराश दिखाई दिया. इसका प्रमुख कारण यह रहा कि कीमतें बढ़ने से अब उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
इसी प्रकार से वाराणसी में सब्जी की कीमतें भी निरंतर बढ़ती जा रही हैं. लगातार बढ़ रही सब्जी की कीमतों से आम आदमी प्रभावित हो रहा है. आलू, प्याज तथा टमाटर के भाव में तेजी आने से लोग मायूस दिख रहे हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी: घर के सामने चेन स्नेचिंग कर भागा बदमाश, CCTV में कैद, केस दर्ज
गाड़ी पार्क करने पर भिड़े दो पक्ष, खुलेआम असलहा प्रदर्शन, ऐसे निबटा केस
वाराणसी: स्मार्ट सिटी योजना को मिलेगी रफ्तार, PMO तक पहुंचेगी समीक्षा रिर्पोट
गरीबी से लाचार मां ने नवजात को फेंका, ममता जागी तो ले आई जिगर के टुकड़े को वापस