वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी थमी, क्या है आज का मंडी भाव
- वाराणसी सर्राफा बाजार में चार अक्टूबर को सोना के भाव में तेजी आने से लोगों के चेहरे निराश हैं. चार अक्टूबर को सोने की कीमत 110 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में कोई भी बढ़त दर्ज नहीं की गई. इसी प्रकार वाराणसी में सब्जी के भाव में भी तेजी आने से लोग परेशान दिख रहे हैं.

वाराणसी में सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव में चार अक्टूबर को दर्ज हुई स्थिरता.
सोने की डिमांड बढ़ने से वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. चार अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट स्थिर रहने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
वाराणसी सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव बढ़त के साथ खुले. जब कि चांदी 61200 पर थमी रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 110 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53780 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो स्थिरता दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53780 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61200 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. इसी प्रकार रोजमर्रा की सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 100 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49300 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 40 से 45 रुपये - 45 से 50 रुपये
फूल गोभी - 25 से 30 रुपये - 30 से 40 रुपये
पत्ता गोभी - 25 से 30 रुपये - 35 से 40 रुपये
भिंडी - 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
आलू – 30 से 35 रुपये - 35 से 40 रुपये
प्याज – 13 से 15 रुपये - 16 से 20 रुपये
अन्य खबरें
वाराणसी: रेप केस के आरोपी इंस्पेक्टर ने SSP आवास पर पहुंच कर दी आत्मदाह की धमकी
मुख्तार के करीबी मेराज ने किया सेरेंडर, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामलें में था फरार
पंचक्रोशी यात्रा: रामेश्वर में सड़क किनारे पत्थर के पिलर पर व्यापारियों का बवाल
वाराणसी: फांसी के फंदे से लटका मिला स्कूल कर्मचारी, ट्रांसफर होने से था परेशान