वाराणसी: 300 ग्राम सोने की चोरी के शक में कर्मचारी की जमकर पिटाई, मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 1:06 PM IST
  • वाराणसी में एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने 300 ग्राम सोने की चोरी के शक में अपने कर्मचारी को अपनी साथियों के साथ जमकर पीटा. जिससे कर्मचारी सलमान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मालिक और उसके साथियों पर पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
300 ग्राम सोने की चोरी के शक में कर्मचारी की जमकर पिटाई

वाराणसी. एक मालिक हैवानियत की इस हद तक चला गया कि इसका खामियाजा उसके कर्मचारी को अपने जान देकर चुकाना पड़ा. वाराणसी के रेशम कटरा इलाके में एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने 300 ग्राम सोने की चोरी के शक में अपने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी सलमान को देर रात अपने साथियों के साथ जमकर पीटा. पिटाई से सलमान गंभीर रूप से घायल हो गय. जिसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बीएचयू रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मालिक करीम व उसके साथियों पर पुलिस में मामला दर्ज कराया. जानकारी अनुसार, मृतक मालिक का रिश्तेदार था और उसकी दुकान में काम करता था.

पिटाई की और सोना देने को कहा

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सलमान हमारे दूर के रिश्तेदार करीम की सोने के आभूषण की दुकान में काम करता था. बीती रात करीम ने सलमान पर दुकान से 300 ग्राम सोना चुराने का आरोप लगाया. जिसे लेकर देर रात करीम और उसके दोस्तों ने सलमान की जमकर पिटाई की और सोना देने को कहा. इस दौरान सलमान की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात, दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या होंगे स्टॉपेज

परिजन नहीं दर्ज करवा रहे थे मामला

जानकारी अनुसार, सलमान की मौत के बाद बिना पुलिस को जानकारी दिए ही उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. वहीं, लोगों के समझाने के बाद देर रात 12 बजे चौक थाने में पहुंच मामला दर्ज किया गया. सलमान के पिता की अशरफ की तहरीर में करीम और उसके साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वाराणसी: फर्जी CID अफसर बनकर बुजुर्ग व्यापारी से लूटपाट, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जल्द आरोपियों को पुलिस कर लेगी गिरफ्तार

चौक थाने के इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर में मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं,आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें