मडुवाडीह से लापता छात्राएं प्रयागराज में मिली, तीनों मुंबई जाने के लिए निकली थी

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 10:07 AM IST
  • वाराणसी मडुवाडीह से लापता तीन छात्रा को जीआरपी पुलिस ने प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर पाया. तीनों लड़कियां से पूछताछ में जानकारी हुई की तीनो घर से मुंबई जाने के लिए निकली थी.
मडुवाडीह से लापता छात्राएं प्रयागराज में मिली, तीनों मुंबई जाने के लिए निकली थी

वाराणसी. वाराणसी के मडुवाडीह से शनिवार को गायब हुई तीनों लड़कियां प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर रविवार की रात को मिली. जिन्हे जीआरपी पुलिस ने स्टेशन पर घूमते हुए पकड़ा था. जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि वह मडुवाडीह से है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मडुवाडीह पुलिस को इन तीनों लड़कियों के बारे में सुचना दी है. जिसके बाद मडुवाडीह पुलिस प्रयागराज के लिए रात को ही रवाना हो गई. आपको बता दे कि ये ट्रनों लड़कियां शनिवार को शाम स्कूल से निकलते के बाद से ही लापता हो गई थी.

वहीं जब जीआरपी पुलिस ने उन लड़कियों से पूछताछ किया तो पता चल कि ये तीनो लड़ियाँ अपने घर से भागकर आई है और ये मुंबई जाने के लिए अपने घरों से निकली थी. वहीं इन लड़कियों के साथ अन्य कोई नहीं मिला. इसके बारे में कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तीनों को स्टेशन पर घूमते हुए पाए जाने पर हमारे जवानों ने इनसे पूछताछ की तो पूरा मामला पता चला. वहीं तीनों लड़कियों को सुरक्षित स्टेशन पर बैठाया गया है. जिनको लेने के लिए मडुवाडीह की पुलिस प्रयागराज के लिए निकल चुकी है.

ट्रैफिक जाम में फंसे पुलिस कप्तान तो आई लोगों की शामत, मौके पर 18 वाहन सीज

जानकारी के अनुसार मडुवाडीह थाना क्षेत्र के  लहरतारा बौलिया में एक इंटर कॉलेज है. जहां पर ये तीनों छात्राए सुबह तो स्कूल के तो निकली थी, लेकिन शाम को छुट्टी होने के बाद तीनो संदिग्ध तरीके से लापता हो गई थी. जिनकी तलाश वाराणसी पुलिस कर रही थी और पुलिस ने तीन युवको को अपने हिरासत में भी ले लिया था. उसके बावजूद भी उनका कोई पता नहीं लगा था.

यूपी में शिक्षकों की सैलरी और प्रमोशन परफॉर्मेंस के आधार पर तय, विभाग ने बदले नियम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें