गन शॉट साइलेंसर बुलेट चालकों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 5:53 PM IST
  • पूर्वांचल जनपदों के गन शॉट साइलेंसर युक्त बुलेट चालकों को इस नए क्रेज की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. परिवहन विभाग ने पूर्वांचल जिलों के तकरीबन 1 हजार से अधिक गन शॉट साइलेंसर युक्त बुलेट चालकों का चालान कर 21 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है. इनमें सर्वाधिक मऊ जिले के बुलेट चालाक है.
गन शॉट साइलेंसर बुलेट चालकों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी : रॉयल इनफील्ड बुलेट चलाने वाले युवाओं में एक अजीबोगरीब शौक पनपा है. ऐसे युवा अपने बुलेट मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को हटवा कर गन शॉट युक्त साइलेंसर लगवा रहे हैं. जो तेज गड़गड़ाहट के साथ बंदूक की गोली चलने जैसी आवाज निकालता है. तेज पटाखे जैसी आवाज से सड़क पर चलने वाले लोग अचानक चौक उठते हैं और उनका ध्यान भी भ्रमित होता है. खास बात यह है कि अब इन बुलेट गाड़ियों को चलाने वाले युवाओं पर परिवहन विभाग ने तिरछी नजर कर दी है.

पुलिस प्रशासन की यह शक्ति गन शॉट साइलेंसर युक्त बुलेट चलाने वाले युवाओं की जेब पर भारी पड़ने लगी है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो परिवहन विभाग ने पूर्वांचल के जनपदों में अब तक ऐसी तकरीवन 1000 बुलेट मोटरसाइकिल का चालान किया है. परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन चालकों पर 21 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. 

भोजपुरी व हरियाणवी गीतों को संस्कृत वर्जन का गायन कर सुर्खियों में है दिव्यांग

आंकड़ों के अनुसार परिवहन विभाग ने मऊ जिले में ऐसे बुलेट चालकों पर 20 लाख रुपए, भदोही जिले में 50000, जौनपुर जिले में 13500, आजमगढ़ जिले में 17500 रुपए, मिर्जापुर जिले में 10000, बलिया जिले में 21500 रुपए, सोनभद्र जिले में 10000, गाजीपुर जिले में 7500 तथा चंदौली जिले में 47500 ऐसे बुलेट चालक शौकीन युवाओं का चालान कर जुर्मामा लगाया है. अकेले वाराणसी में गत 23 जुलाई 2020 से लेकर 15 दिनों तक चलाए गए इसी प्रकार के अभियान में 446 बुलट चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और 110 चालकों की बुलेट मोटरसाइकिल सीज की गई थी.

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, 15 व 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें