हवा में घंटों चक्कर लगाने के बाद मलेशिया से नेपाल जा रहा विमान वाराणसी में लैंड

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Mar 2021, 1:26 PM IST
  • मलेशिया से नेपाल जा रहे हिमालय एयरलांइस के विमान को खराब मौसम के कारण काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में सभी यात्री सुरक्षित है.
हिमालय एयरलाइंस के विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग. ( सांकेतिक फोटो )

वाराणसी. हिमालय एयरलाइंस के विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान मलेशिया से काठमांडू ( नेपाल ) जा रहा था. काठमांडू में मौसम खराब होने के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके बाद विमान वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. विमान में सवार सभी 117 सुरक्षित है. बता दें कि हिमालय एयरलाइंस नेपाल की इंटरनेशनल एयरलाइंस है.

हिमालय एयरलाइंस के विमान एच 9891 ने शनिवार की सुबह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से काठमांडू के लिए उड़ान भरी. काठमांडू में मौसम खराब होने के कारण विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. ऐसा देख विमान में यात्रियों की सांसे रुकने लगी. विमान काठमांडू हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने लगा. विमान का ईधन खत्म होने पर पायलट ने वाराणसी एटीसी से संम्पर्क किया, जिसके बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दी गई.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, मुख़्तार अंसारी को पंजाब जेल से यूपी शिफ्ट किया जाए

पायलट ने विमान को सुबह 8:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया, जिसके बाद विमान में ईधन भरा गया. ईधन भरने के करीब एक घण्टे बाद विमान ने एक बार फिर से काठमांडू के लिए उड़ान भरी. वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

युवक ने मंत्री का PRO बन वाराणसी कप्तान को किया फोन, फिर क्या हुआ जानें

काशी में रंगों और भस्म से मसान में खेली गई होली, देखें वीडियो

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें