अखिलेश संग रैली से पहले ममता बनर्जी का विरोध, वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने दिखाए काले झंडे
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वाराणसी में रैली से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा. ममता बनर्जी को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रही है. इस दौरान ममता बनर्जी को वाराणसी को विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए. इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी के काफिले को भी रोकने का कोशिश की गई. इस विरोध के बाद सीएम ममता बर्नजी ने कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं और न ही भागने वाली है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के काफिले को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं रोकने की कोशिश की.
ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के पक्ष में रैली करने के लिए वाराणसी पहंची हैं. जब ममता बनर्जी बुधवार को गंगा घाट जा रही थी. उसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के काफिले को रोकने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने काले झंडे भी दिखाए. ऐसा होता देख ममता बनर्जी अपनी कार से उतरी और प्रदर्शनकारियों से कहा कि मई वापस जाने के लिए नहीं आयी हूं. बीजेपी वाले जिस तरह से मेरा स्वागत कर रहे है लगता है वह डर गए है. उनके मन में हर का डर दिख रहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को बनारस में काले झंडे दिखाए गए। यह घटना उस समय हुई जब वह गंगा आरती देखने के लिए चेतगंज होते हुए दशाश्वमेध घाट जा रही थीं। काले झंडे दिखा रहे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के सामने ममता वाहन से उतरकर देर तक खड़ी रहीं। pic.twitter.com/RiBInHwYKU
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 2, 2022
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मई वापस जाने के लिए नहीं आयी हूं. मैं बनरस में रहूंगी, मीटिंग करूंगी, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करूंगी. वहीं ममता बनर्जी ने प्रदर्शन करने वालों को अपने मीटिंग में आने के लिए कहा. इसके बाद ममता बनर्जी ने जय हिन्द और जय यूपी के साथ हर-हर महादेव का नारा लगाया. इसके बाद ममता बनर्जी का काफिला दशाश्वमेध घाट गंगा आरती में शामिल होने के लिए निकल गया.
अन्य खबरें
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
वाराणसी मुक्ति भवन: 15 दिन को किराये पर मिलता है कमरा, मौत नहीं हुई तो घर वापसी
वाराणसी : 36 घंटे में 385 नए कोरोना केस मिले, रोकथाम के लिए DM ने दिए निर्देश
पीएम मोदी रविवार को आएंगे वाराणसी, ये रूट रहेंगे डायवर्ट
वाराणसी जिला जेल में बवाल के बाद पुलिस का एक्शन, 41 कैदियों के खिलाफ केस दर्ज