वाराणसी : पूर्व प्रधान की हत्या का आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 15th Apr 2021, 3:12 PM IST
  • गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्रीशीटर का नाम अनिल उर्फ भूसी है. पुलिस के मुताबिक, अनिल उर्फ भूसी पर 25 हजार का इनाम था. उस पर पहले से ही 17 मुकदमे दर्ज थे. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ भूसी की तलाश थी.
पुलिस ने आरोपित हिस्ट्रीशीटर निल उर्फ भूसी को गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी- उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला वाराणसी जिले का है. जहां पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई. पुलिस ने आरोपित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है.

बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को बताया कि घटना की रात उसके साथ रिश्तेदार भी था. गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्रीशीटर ने आगे बताया कि हत्या के बाद रिश्तेदार संग वह फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ कर रही है.

अपने उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने वाले BJP के 15 उम्मीदवार निष्कासित,होगी कार्यवाई

बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्रीशीटर का नाम अनिल उर्फ भूसी है. पुलिस के मुताबिक, अनिल उर्फ भूसी पर 25 हजार का इनाम था. उस पर पहले से ही 17 मुकदमे दर्ज थे. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ भूसी की तलाश थी.

कोरोना काल में BHU डॉक्टरों की नाराजगी, ड्यूटी करने से किया इंकार

कोरोना का कहर : कमिश्नर की लोगों से वाराणसी नहीं आने की अपील, कई आदेश जारी

बिना मास्क लगाए दारोगा ने पीटकर लोगों को कराया कोविड नियमों का पालन, फोटो वायरल

वाराणसी में कचहरी के कई अधिकारी-वकील कोरोना संक्रमित, 20 अप्रैल को खुलेगा कोर्ट

UP बोर्ड हाईस्कूल, इंटर के परीक्षाएं 20 मई तक टली,यूनिवर्सिटी की 15 मई तक स्थगित

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें