वाराणसी: संगीत और कला प्रेमियों के लिए तैयार हुआ हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
- यूपी के वारणसी में भारत-जापान मैत्री की मिसाल साबित होने जा रहा हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. बता दें कि शिव की नगरी में पूर्वांचल की पहली इंटेलिजेंट बिल्डिंग रुद्राक्ष बन कर तैयार हुई है.

वारणसी के संगीत और कला प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. वारणसी में भारत और जापान की दोस्ती की एक बड़ी मिसाल साबित होने जी रही हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अब बनकर तैयार हो गया है. खास बता ये है कि इस अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर को इंटेलिजेंट बिल्डिंग भी कहा जा सकता है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसमें कई आधुनिक टेक्नोलॉजी का इंस्तेमाल किया गया है, जिसके तहत रुद्राक्ष में आग लगने पर तत्काल अत्याधुनिक तकनीक के फायर फाइटर खुद ही आग को नियंत्रित कर लेंगे.
इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में बने कम्पार्टमेंट और वॉटर कर्टेन आग से सुरक्षा प्रदान करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि 186 करोड़ की लागत से 1,200 लोगों की क्षमता वाले इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्धघाटन जल्दी किया जाएगा. रुद्राक्ष की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएण्टल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है और निर्माण का काम भी जापान की ही 'फुजिता कॉपोरेशन' नाम की कंपनी ने किया है. साथ ही यहां बड़े म्यूजिक कंसर्न, कांफ्रेंस, नाटक हो सकेंगे और प्रदर्शनियां भी लगेंगी.
वाराणसी में 100 सीएनजी बोट की सेवा शुरु, पहले के मुकाबले सस्ता हुआ नौका संचालन
Varanasi to soon get high-tech Rudraksha convention centre.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2021
This 1,200-seat auditorium Rudraksha is a sign of friendship between India & Japan. This building will be used for all sorts of conferences & cultural programmes: Divisional Commissioner Deepak Agarwal pic.twitter.com/pGiHbxGDiQ
बता दें कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव साल 2015 में उस समय पड़ी जब जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी आए थे. बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष की बिल्डिंग में आग को रोकने के लिए इसे कई कम्पार्टमेंट में बाटा गया. साथ ही इसके अंदर 450 स्क्वायर फिट पर एक स्मोक डिटेक्टर भी है. रुद्राक्ष में 199 स्मोक और 53 हीट डिटेक्टर लगे हैं, जो मेन फायर अलार्म एड्रेसेबल पैनल को सूचना देते है, जिस कम्पार्टमेंट में आग लगता है. वहां खुद ही वाटर कर्टेन बन जाता है.
इसके अलावा आग लगने पर अपने आप सारे दरवाजे खुल जाते हैं. इसके सेंटर की खास बात ये है कि इसको शिवलिंग की आकृति में बनाया गया है. साथ ही सेंटर में एल्युमिनियम के 108 बड़े पंचमुखी रुद्राक्ष लगाए गए हैं. ये सेंटर जितना खूबसूरत बहार और अंदर से देखने में है उतनी ही इसकी खूबियां भी है. सिगरा नगर निगम के बगल में ,तीन एकड़ (13196 स्वायर मीटर ) में ,186 करोड़ की लागत से बन रहे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 120 वाहनों की पार्किंग बेसमेंट में बनाई गई है.
बता दें कि ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल को लेकर हॉल होगा जिसमे वियतनाम से मंगाई गई कुर्सियों पर 1,200 लोग एक साथ बैठ सकते है. दिव्यांगजनों के लिए भी दोनों दरवाजों के पास 6 -6 व्हील चेयर का इंतजाम है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसके अंदर आधुनिक ग्रीन रूम भी बनाया गया है. साथ ही करीबन 150 लोगो की क्षमता वाले दो कांफ्रेंस हॉल और गैलरी भी बनाए गए हैं, जो दुनिया के आधुनिकतम उपकरणों से लैस है. इस हॉल को भी जरुरत के मुताबिक घटाया जा बढ़ाया जा सकता है.
सरकारी नौकरी की परीक्षा में आया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होंगे एग्जाम, जानें डिटेल्स
अन्य खबरें
वाराणसी में 100 सीएनजी बोट की सेवा शुरु, पहले के मुकाबले सस्ता हुआ नौका संचालन
अब UP के सभी विश्वविद्यालय राज्यपाल को हर महीने देंगे अपना रिपोर्ट कार्ड
वाराणसी सर्राफा बाजार में 08 जुलाई को सोने में बढ़त चांदी टूटी, मंडी भाव
भेलूपुर के इंस्पेक्टर कारखास की हुई शिकायत, बिना हेलमेट और नंबररहित बाइक से करता है वसूली