काशी में रंगों और भस्म से मसान में खेली गई होली, देखें वीडियो
- वाराणसी में गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर काशी विश्वनाथ बाबा की भस्म की होली खेली गई. जिसमें साधु संत से लेकर बनारस के नागरिक भी जमकर भस्म और गुलाल के साथ होली खेलते हुए नजए आए.

वाराणसी. वाराणसी में मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ मसाने की होली खेलने के लिए मणिकर्णिका घाट पधारते हैं. मान्यतानुसार रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन द्वादशी के दिन बाबा विश्वनाथ भूत प्रेत के साथ होली खेलते हैं. जिसके तहत गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर भस्म से होली खेली गई. वहीं एकादसी के दिन विश्वनाथ बाबा को काशी में रंगों की होली खेली थी. जिसमें भारी संख्या में बनारस के लोग शामिल हुए.
वही काशी के लोगों की मान्यता है कि द्वादश के दिन भस्म से खेली जाने वाली होली में माँ पार्वती समेत सभी देवी देवता शामिल होंते है. वही यह भी माना जाता है कि भगवान शिव के आदेश के कारण उनके प्रिय भूत प्रेत गण व अन्य शक्तियां उस उत्सव से दूर रहती है. वही लोगों की यह भी मान्यता है कि इस दिन कुछ भी हो जाए भगवान शिव महाश्मशान पर होली खेलने आते है. वही इस दौरान एक तरफ से भगवान शिव की मसाने की होली जा रही होती है तो दूसरी तरफ शव जा रहा होता है.
Video: काशी में मसाने में ऐसे खेली गई होली #Holi2021 pic.twitter.com/1gyWQoAEW7
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) March 25, 2021
काशी में मणिकर्णिका घाट पर रंगों और भस्म से होली खेली गई #Varanasi #Holi2021 @Live_Hindustan pic.twitter.com/MBPcURAL55
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) March 25, 2021

काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली खेलने के लिए भारी संख्या साधु संतों के साथ आम जन भी शामिल हुए. वहिं इसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थी. वही मसाने की होली शुरू होने से पहले पम्परागत तरीके से घाट पर शिव और काली की पूजा भी किया गया. पूजा खत्म होने के बाद पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया.

अन्य खबरें
वाराणसी: संदिग्ध अवस्था में मिला सेक्स वर्कर का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी: ककरमत्ता क्षेत्र के फाटक नंबर 4 को रेलवे ने किया बंद, विरोध पर उतरे लोग
वाराणसी : शादी के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, लंका थाने में मामला दर्ज
वाराणसी में एक मंदिर ऐसा भी जहां इन लोगों का प्रवेश है वर्जित, जानें मामला