होली के अवकाश का असर दिखा टोल प्लाजा पर, 29 मार्च को केवल 5241 गाड़ियां हुई पास

Smart News Team, Last updated: Tue, 30th Mar 2021, 12:28 PM IST
  • होली के त्योहार पर अवकाश होने के कारण डाफी टोल प्लाजा से 28 व 29 मार्च को मिलाकर 17639 गाड़ियां पास हुई. जिनसे टोल कर्मियों ने करीब 58 लाख रुपये के टोल टैक्स की वसूली की. वहीं होली के पहले 24 घंटे के अंदर टोल से छोटे-बड़े वाहनों से 18 से 20 हजार के बीच टोल टैक्स की वसूली हो जाती थी.
होली के अवकाश का असर दिखा टोल प्लाजा पर, 29 मार्च को केवल 5241 गाड़ियां हुई पास

वाराणसी. होली के त्योहार पर अवकाश होने के कारण डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या घटकर एक तिहाई के करीब पहु्ंच गयी. जबकि होली के पहले 24 घंटे के अंदर डाफी टोल प्लाजा से छोटे-बड़े वाहनों के चालक 18 से 20 हजार के बीच टोल टैक्स देकर जाते है. इन वाहनों से करीब 50 लाख रुपये के टोल टैक्स की वसूली की जाती है. लेकिन होली के मौके पर माल ढुलाई करने वाली गाड़ियों की रफ्तार रुक सी गई.

होली के अवकाश का असर डाफी टोल प्लाजा से पास होने वाली गाड़ियों की संख्या पर पड़ा. रविवार को डाफी टोल प्लाजा से 12398 गाड़ियां टोल देकर पास हुई. जिनसे टोल कर्मियों ने 42 लाख रुपये का टोल टैक्स वसूल किया. वहीं सोमवार को 5241 गाड़ियां टोल से पास हुई. जिनसे 16 लाख रुपये का टोल टैक्स वसूल किया गया. जबकि मंगलवार की सुबह 11 बजे तक 2334 गाड़ियां टोल से पास हो चुकी है. इन गाड़ियों के पास होने का क्रम मंगलवार को बना हुआ है.

वाराणसी: होली पर बवाल! छींटाकशी का विरोध करने पर पथराव, चार के खिलाफ FIR दर्ज

इस संबंध में टोल प्लाजा के मैनेजर जयराज सिंह ने जानकारी दी कि 28 एवं 29 मार्च को मिलाकर 17638 गाड़ियां टोल पास हुईं. इन गाड़ियों से करीब 58 लाख रुपये वसूल किए गए. वहीं मंगलवार की रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक केवल 2334 गाड़ियां ही टोल से पास हुई. गाड़ियों की संख्या टोल पर कम होने के कारण हाईवे पर जाम की कोई समस्या नहीं बनीं. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों से बढ़ाकर टैक्स वसूल किया जाएगा. जिसकी लिस्ट मंगलवार की देर रात को एनएचएआई की ओर से जारी की जाएगी.

वाराणसी: होली के दिन पटाखे चलाने पर विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें