गृहमंत्री अमित शाह का परिवार संकटमोचन दरबार पहुंचा, गंगा आरती में भी हुए शामिल
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का परिवार सोमवार को वाराणसी के संकटमोचन दरबार पहुंचा. जहां अमित शाह का परिवार ने श्रीराम भक्त हनुमान जी का दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही अमित शाह का परिवार गंगा आरती में भी शामिल हुए.

वाराणसी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का परिवार सोमवार को वाराणसी में है. अमित शाह का परिवार काशी के संकटमोचन दरबार भी पहुंचा. जहां पर अमित शाह के परिवार ने राम भक्त हनुमान का दर्शन किया. इस दौरान अमित शाह की पत्नी सोनल शाह, बहु ऋषिता शाह संकटमोचन दरबार दर्शन कर लिए पहुंची. संकटमोचन मंदिर पहुंच सभी ने दर्शन पूजन किया. यहां पर अमित शाह का परिवार करीब 10 मिनट तक रुका.
वाराणसी पहुंची अमित शाह का परिवार संकटमोचन दरबार में हनुमान जी का दर्शन पूजना करने के बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए निकल पड़ा. जहां पर अमित शाह के परिवार ने गंगा आरती में शामिल हुआ. गंगा आरती में शामिल होने के बाद उनका परिवार नगवा स्थित अमेठी कोठी में पहुंची. अमित शाह का परिवार का वाराणसी पहुंचने पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए है.
वाराणसी में उम्मीदवारों की जीत हार तय करेंगी महिलाएं और नए वोटर्स, ये हैं समीकरण
वाराणसी पहुंची अमित शाह के परिवार ने वहां के बाजारों में खरीददारी भी की. अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी वाराणसी पहुंचे है. अमित शाह का पूरा परिवार सोमवार को वाराणसी पहुंची है. जो वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
अन्य खबरें
वाराणसी में उम्मीदवारों की जीत हार तय करेंगी महिलाएं और नए वोटर्स, ये हैं समीकरण
विग में छुपाकर विदेश से लाया 32 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ा गया यात्री
वाराणसी: 20 साल से खुद को जिंदा साबित करने में लगा ये शख्स, सरकारी कागजों में है मृत