गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा, BJP संगठन बैठक को करेंगे संबोधित

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 11:18 AM IST
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे.

वाराणसी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. अमित शाह शुक्रवार को वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे. बताया जा रहा है कि वह तकरीबन एक बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे. जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए शाम 5 बजकर 20 मिनट पर दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट संकुल जाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्री के लिए बैठक के बाद यहां खाने के लिए बनारसी व्यंजन का इंतजाम किया गया है. दरअसल, इस बैठक को 2022 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी संगठन की अब तक की सबसे अहम बैठक मानी जा रही है. इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल होगें.

पूर्वांचल से यूपी चुनाव के रथ पर चढ़ेंगे अमित शाह, 12 नवंबर को वाराणसी में कई बड़ी मीटिंग

बीजेपी संगठन की इस बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी के प्रभारी राधाममोहन सिंह के अलावा आगामी चुनाव के 7 सह प्रभारी और 6 संगठन प्रभारी भी शामिल होंगे. साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश से विधानसभा प्रभारी ,जिलाध्यक्ष ,जिला प्रभारी भी शामिल होंगे. बताते चलें कि अमित शाह के साथ होने वाले इस बैठक में सभी उपाध्यक्ष सभी महामंत्री और सभी प्रदेश मंत्रियों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है. इस दौरान यूपी बीजेपी के सभी मोर्चाओं के अध्यक्ष के अलावा पार्टी के सभी छह क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी भी मौज़ूद रहेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें