पति ने की दूसरी शादी तो विवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- नहीं मिला न्याय

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 5:24 PM IST
  • वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता सुमन यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुमन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे पति ने शादी कर ली है. मुझे न्याय नहीं मिला कानून अंधा होता है.
मृतका सुमन यादव

वाराणसी. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन यादव के रूप में हुई है. सुमन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके पट्टी ने दूसरी शादी कर ली है इसी से परेशान होकर वो आत्महत्या कर रही है. पुलिस उसके पास से सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की.

सुसाइड नोट में लिखा - कानून अंधा होता है

उगापुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश यादव की की बेटी सुमन यादव की शादी 3 साल पहले गाजीपुर के केदार यादव के बेटे संदीप से हुई थी. आरोप है कि सुमन के ससुराल वाले और उसके पति उसे प्रताड़ित करते थे. सुमन के पति संदीप ने दूसरी शादी कर ली जिसे सुमन बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुसाइड करने जैसा कडा उठा लिया. सुमन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें कानून से न्याय नहीं मिला. कानून सिर्फ संदीप और उसके परिवारवालों की सुनवाई कर रह है. सुमन ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि कानून अंधा होता है. उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली.

NEET EXAM का पर्चा हल करने वाले गिरोह का एक सदस्य अरेस्ट, पुलिस की पूछताछ जारी

लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना की जानकारी सुमन के परिवारवालों को सुबह सात बजे लगी. मृतका के पिता ओमप्रकाश यादव ने अपनी बेटी के ससुरालवाले पर मुकदमा दर्ज कराया है. चौबेपुर थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पति पत्नी में विवाद चल रहा था. इस मामले में अदालत में मुकदमा भी चल रहा था. उन्होंने बाते कि फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें