डॉ सपना दत्ता हत्याकांड: पति ने पुलिस की चार्जशीट पर आपत्ति जताई, दो नामजदों के नाम हटाने का आरोप
- डॉ अंजनी कुमार दत्ता का आरोप है कि उसकी शिकायत को दरकिनार कर दो नामजद लोगों का नाम हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाई आशीष और अमित कुमार दत्ता को भी नामजद किया था. दरअसल, उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था. लेकिन जानबूझकर कर दोनों का नाम हटा दिया है.

वाराणसी. डॉ सपना दत्ता हत्याकांड में पति डॉ अंजनी कुमार दत्ता ने सिगरा पुलिस की चार्जशीट पर आपत्ति जताई है. दरअसल, डॉ अंजनी कुमार दत्ता का आरोप है कि उसकी शिकायत को दरकिनार कर दो नामजद लोगों का नाम हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाई आशीष और अमित कुमार दत्ता को भी नामजद किया था. दरअसल, उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था. लेकिन जानबूझकर कर दोनों का नाम हटा दिया है. उन्होंने आगे बताया कि सपना दत्ता 15 मई से शिकायत करती रही. इस बीच 19 जुलाई को अंजनी दत्ता पर हमला हुआ. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच नहीं की.
गौरतलब है कि थाना सिगरा क्षेत्र के रघुवर नगर कॉलोनी में मशहूर दत्ता क्लिनिक की डॉक्टर सपना गुप्ता दत्ता की हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर केस के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के देवर अनिल कुमार दत्ता को गिरफ्तार किया था. पूलिस पूछताछ में देवर अनिल कुमार दत्ता ने बताया कि उसने अपने भाभी की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उसे नपुंसक बुलाती थी. उन्होंने आगे बताया कि ''जब भी मैं उनके घर अपने मां बाप से मिलने जाता था तो वह मुझे गालियां देते हुए नपुंसक कह कर बुलाती थी. आज लगभग 12 बजे जब मैं एक बार फिर उनके घर गया तो भाभी ने मुझे फिर से नपुंसक कहा. इसके बाद मैंने गुस्से में आकर उनके ऊपर हथौड़े और चाकू से सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी. इसकी जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं.''
वाराणसी के 30 गांवों से गुजरेगा बुलेट ट्रेन, मंडुआडीह होगा आखिरी पड़ाव, जानें बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर
बताते चलें कि डॉक्टर सपना गुप्ता शहर की मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ थीं और शहर के पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता की बहू थीं. इस हत्याकांड के बाद आरोपी खुद पुलिस के पास पहुंचा और जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसकी भाभी उसे नपुंसक कहकर ताना मारती थी. वो अपने माता-पिता से मिलने के लिए जब उनके घर जा रहा था तो उसकी भाभी ने कहा कि देखो नपुंसक जा रहा है, इसके साथ यह भी कहा कि उसका बड़ा भाई भी नपुंसक है. भाभी की इन बातों से परेशान होकर उसने हथौड़े और कैंची से उनकी हत्या कर दी.
अन्य खबरें
वाराणसी पुलिस से मुठभेड़ में बड़ा बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद, साथी फरार
हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब की खेप, वाराणसी पुलिस ने दो तस्कर किये गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी के शिकार 32 लोगों को वाराणसी पुलिस ने लौटाए रुपए, लोगों में खुशी
वाराणसी पुलिस के 16 पुलिसकर्मी महीनों से गैरहाजिर होने पर ले रहे वेतन, निलंबित