वाराणसी: पत्नी ने पति पर लगाया रेप का आरोप, केस करने थानों में भटक रही पीड़िता
- यूपी के वाराणसी में एक महिला ने अपने पति पर रेप का आरोप लगाया है. इंसाफ के लिए महिला दर-दर भटक रही लेकिन पुलिस कमिश्नर के आदेश के बावजूद थाना पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी में एक पत्नी ने अपने पति पर ही रेप का आरोप लगाया है. इंसाफ के लिए वह दर-दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि पति ने मायके में आकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. देवर ने भी इस करतूत को अंजाम दिलाने में पीड़िता के पति की मदद की. अब इंसाफ के लिए महिला पुलिस कमिश्नर के दरवाजे तक पहुंच गई लेकिन उनके आदेश के बावजूद थाना पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और पीड़िता को इधर से उधर टरकाती रही. पीड़िता के लगातार गुहार लगाने के बाद मामला अफसरों की संज्ञान में फिर आया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि जल्द इस मामले में पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा.
रेप पीड़िता महिला ने बताया कि छोटी बहन के साथ वह अपने पति से अलग मायके में रहती है जबकि उसका पति सिंधोरा थाना क्षेत्र में रहता है. बीते 25 अक्टूबर महिला का पति अपने भाई के साथ मायके पहुंचा और गेट खोल कर जबरन घर में घुस गया. आरोपी पति अपनी पत्नी को जबरन एक कमरे में ले गया. छोटी बहन से शोर मचाया तो देवर ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. दूसरी ओर पति ने अपनी पत्नी के साथ बार-बार इनकार के बाद भी जबरन संबंध बनाए. रेप के बाद पति और देवर धमकी देते हुए वहां से भाग गए.
UP में पारदर्शी LPG सिलेंडर लॉन्च, बाहर से दिखेगा कितनी बची है गैस, कीमत भी कम
वहीं पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर फोन किया. सूचना पाकर पुलिस आई और सुबह लंका थाने जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कह लौट गई. अगले दिन जब महिला थाने गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद महिला पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंच गई. पीड़िता की शिकायत पर आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बावजूद थाना पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. लंका थाना पुलिस ने पीड़िता को वहां से टरकाते हुए चित्तईपुर थाना जाने को कहा. हालांकि, मामला अफसरों के फिर संज्ञान में आने के बाद कहा जा रहा है कि चित्तईपुर थाने में जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ है.
यूपी में दीदी से भाभी की टक्कर! प्रियंका को काउंटर करने उतरेंगी डिपंल यादव?
एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि यह पति-पत्नी के बीच का मामला है. लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर केस उसे चितईपुर थाने ट्रांसफर कर देना चाहिए था. केस क्यों नहीं किया, इसका जवाब लिया जाएगा. महिला की तहरीर के आधार पर जांच कर चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. वहीं एसओ चितईपुर रिजवान बेग ने बताया कि महिला बातचीत कर मुकदमा दर्ज किया गया जाएगा.
अन्य खबरें
काशी विद्यापीठ के छात्रों को सेमेस्टर से पहले देनी होगी 25 अंकों की मिड टर्म परीक्षा
रिकार्ड 12 लाख दीयों से जगमगाएगी अवधपुरी, अयोध्या में 3 नवंबर को 'दीपोत्सव'
एंटीबायोटिक दवाओं के कई सैंपल फेल, UP में डेढ़ दर्जन लोगों पर केस दर्ज