वाराणसी : प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को आईएएस अधिकारी देंगे मेंटरशिप
- संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशी की खबर है. ऐसे छात्रों को अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने निशुल्क टिप्स देने का मन बनाया है. इसके लिए काशी में तीन केंद्र खोलकर प्रतियोगी परीक्षार्थियों को अधिकारियों की मेंटरशिप प्राप्त कराई जाएगी.

वाराणसी : सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अन्य भर्ती बोर्ड जेईई नीट सहित सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वाराणसी मंडल में तीन केंद्र खोले जाने की तैयारी की जा रही है. बताया कि इन केंद्रों पर प्रतिभागी छात्रों को आईएएस और आईपीएस अधिकारी परीक्षा में सफल होने के लिए स्वयं टिप्स प्रदान करेंगे.
उन्होंने बताया कि बड़ा लालपुर स्थित समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित केंद्र को प्रशासन की निगरानी में संचालित किया जाएगा. बताया कि बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किया जाएगा.
वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने को प्रदेश सरकार लाएगी अभ्युदय योजना
उन्होंने बताया कि अगले चरण में से हर जिले में शुरू कराया जाएगा. इसके लिए काशी में 3 केंद्र शुरू कराए जाने की तैयारी की जा रही है.
अन्य खबरें
वाराणसी : अब सड़क से ही दिखेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
वाराणसी : लंका और तरना के बीच लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी
वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात
वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने को प्रदेश सरकार लाएगी अभ्युदय योजना