वाराणसी के रहने वाले शख्स से अवैध वसूली, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 2:21 PM IST
  • मईल थाने के भागलपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल उदय प्रताप राय पर 17 हजार से ज्यादा की वसूली करने और धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

वाराणसी: बिहार की तरफ जा रहे कार सवार 3 लोगों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. तीनों पीड़ितों ने मईल थाने के भागलपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल उदय प्रताप राय पर 17 हजार से ज्यादा की वसूली करने और धमकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के खोजवां बाजार के रहने वाले रजत कुमार मिश्र, बलिया के रहने वाले अपने दो रिश्तेदारों के साथ कार से बिहार के चंपारण जा रहे थे. देवरिया के भागलपुर के पास एक पेट्रोल पंप से निकलते वक्त उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इस दौरान रजत का ट्रक चालक के साथ विवाद हो गया.

दो दिन के दौरे पर पांच जुलाई को वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, तैयारियां शुरू

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे भागलपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल उदय प्रताप राय ने कार सवार लोगों पर फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कार सवार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दे डाली.

पेट्रोल डीजल 3 जुलाई का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े दाम

दोनों पुलिसकर्मियों ने तलाशी के नाम पर कार सवार लोगों से अवैध वसूली की. एसपी से शिकायत के बाद भागलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमित पांडेय और दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें