अवैध ट्रेन टिकट बेचने पर टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर CBI की छापेमारी, 2 अरेस्ट
- वाराणसी के सारनाथ में आईआरसीटीसी के व्यक्तिगत आईडी से बना ट्रेन टिकट बेचने के आरोप रेल सीबीआई ने दो को किया गिरफ़्तार.

वाराणसी. आईआरसीटीसी द्वारा व्यक्तिगत आईडी पर जारी किए गए टिकटों की बिक्री के आरोप में सारनाथ स्थित एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी पर पूर्वोत्तर रेलवे की सीबीआई टीम ने छापेमारी कर बिक्री के लिए रखे आठ टिकट सहित गिरफ़्तार कर रेलवे एक्ट में मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है और मामले में पूछताछ अभी जारी है.
सीबीआई इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि सारनाथ में एसके टूर एंड ट्रैवेल्स में अवैध रूप से टिकट जारी करने की मिली सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पहचान सारनाथ के छाही निवासी राजीव सिंह और दूसरे कि पहचान कुशीनगर ज़िले में अहिरौली बाज़ार थाने के मुंडेरा बाबू निवासी सत्यम कुमार द्विवेदी के रूप में हुई. मौक़े से आठ ई-टिकट बरामद किए गए. सीबीआई की टीम ने बताया कि इस मामले की गहन जांच हो रही है, जिससे इस गिरोह में संभावित रूप से शामिल और भी अभियुक्तों की पहचान की जा सके. इस सिलसिले में आरोपियों से पूछताछ जारी है.
हेल्थ एक्सपर्ट की वॉर्निंग- कोरोना से बचना है तो नदी, तालाब में नहीं लगाएं डुबकी
गौरतलब हो कि कोविड-19 महामारी के दौरान आईआरसीटीसी ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए, आईआरसीटीसी अभिकर्ताओं को एजेंट आईडी से टिकट बुक करने कि अनुमति नहीं दी थी. लेकिन ऐसी ट्रैवल एजेंसियां व्यक्तिगत आईडी से बुक टिकट यात्रियों को बेचकर गाढ़ा मुनाफा कमा रही है, और आईआरसीटीसी के नियमों का खुला उल्लंघन कर रही हैं. लेकिन भारतीय रेल ऐसी धांधलियों को लेकर बहुत सख़्त है, इसी क्रम में रेल सीबीआई ने ये कार्यवाही की है.छापेमारी की टीम में दरोगा अरविन्द कुमार, सुधीर कुमार राय हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, सिपाही श्रीराम मिश्रा आदि रहे.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: मनरेगा कार्यों के निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ, चार बीडीओ को नोटिस
वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर 84 घाट 15 लाख से अधिक दीयों से होंगे रोशन
बहु के तानों से परेशान सास ने उठाया खौफनाक कदम, गंगा में लगाई छलांग, हालत गंभीर