सीमेंट कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर की छापेमारी, पाई 10 करोड़ रुपये कर चोरी
- वाराणसी के जवाहर नगर, रवींद्रपुरी के कई मकानों में आयकर विभाग की टीम ने लगातार 48 घंटे की छापेमारी की और 10 करोड़ रुपये के कर चोरी का खुलासा किया है. ये छापा सरिया और सीमेंट का कारोबार करने वाले व्यापारियों के ठिकानों पर मारा गया.

वाराणसी. वाराणसी के जवाहर नगर, रवींद्रपुरी के कई मकानों में इनकम टैक्स की टीम ने लगातार 48 घंटे की छापेमारी की. इसके इनकम टैक्स ने 10 करोड़ रुपए के कर चोरी का खुलासा किया है. ये छापा सरिया और सीमेंट का कारोबार करने वाले व्यापारियों के ठिकानों पर मारा गया. आयकर विभाग द्वारा जांच जारी है, जिसमें घपले की यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है.
आयकर टीम ने गुरुवार सुबह 5 बजे ही रविंद्रपुरी और जवाहर नगर स्थित घर पर छापा मारा. रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन और चुनार में एक फैक्ट्री में सुबह 9 बजे के करीब तक यह कार्रवाई समाप्त हुई. आयकर विभाग ने दुर्गापुर, कोलकाता समेत बनारस और चंदौली के ठिकानें से मिले सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की थी.
व्यापारियों ने आयकर रिर्टन में जो आंकडे दिखाए थे. उससे कई ज्यादा संपत्ती और आभूषण मिले है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी का सालाना टर्नओवर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. छह साल के आयकर रिर्टन के आंकडे़ उनकी प्रोपर्टी से कहीं ज्यादा है. इनकम टैक्स विभाग व्यापारियों के बैंक दस्तावेज, जमीन, मकान और निवेश से जुड़े कागजातों को जब्त कर लिया गया है.
छापेमारी को दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पता चला कि कोरोबारी के ऊपर बैंकों और बिजली कई विभागों के पैसे बाकि है. बहुत पहले से कारोबार में घाटा दिखाकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. पहले व्यापारी कोयले का कारोबार करता था. इसके साथ ही कोलकाता में व्यापारी के यहां छापा मारने के बाद बनारस के व्यापारी के साथ करोड़ो रुपए की डील के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई कोलकाता स्थित उप निदेशक जांच आनंद कुमार और बनारस में अस्सिटेंट जांच राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई थी.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पर लगा ब्रेक, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: VDA बोर्ड ने रोप-वे के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जाम से मिलेगी मुक्ति
एटीएम से पैसे निकालने आई महिला को ATM कार्ड बदलकर ठगा, अकाउंट से निकले 48 हजार
वाराणसीः शोरूम में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को चोरों ने उड़ाया, कैमरे में कैद