रेलवे ने वाराणसी से इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Oct 2020, 2:56 PM IST
  • भारतीय रेलवे ने वाराणसी से कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया. इसमें श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी सुपरफास्ट, मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट और बठिण्डा- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन शामिल है.
रेलवे ने वाराणसी से पूजा स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान.

वाराणसी. भारतीय रेलवे आने वाले त्यौहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यात्रियों के लिए 26 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. पूजा स्पेशल ट्रेनों में कुछ साप्ताहिक और कुछ दैनिक ट्रेन हैं. रेलवे की तरफ से दोनों के लिए शेड्यूल जारी दिया गया है. 

लखनऊ के रास्ते हुए वाराणसी और कटरा के बीच वैष्णो देवी मां के दर्शन के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन है.हर रविवार को यह स्पेशल ट्रेन कटरा से रात 11.30 बजे चलेगी और सोमवार को सुबह 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच  स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर से 1 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे कटरा पहुंच जाएगी.

UP के लिए रेलवे ने किया पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक हर रोज रात में 10:30 से बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.15 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट नई दिल्ली स्टेशन से रात 10:35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.10 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी. 

वाराणसी: रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी, शातिर कच्छा बनियान गिरोह पर शक

ट्रेन नंबर 04998 बठिण्डा- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी. यह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन हर रविवार को चलेगी. बठिंडा स्टेशन से रविवार रात 8.50 बजे यह ट्रेन चलेगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 04997 वाराणसी स्टेशन से हर सोमवार को रात 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 04.50 बजे बठिंडा पहुंचेगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें