सावधान! आपको लूटने आ गया फर्जी रेल टिकट ऐप, कहीं आप भी शिकार तो नहीं बन गए

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 8:14 PM IST
  • आइआरसीटीसी जनसंपर्क अधिकारी ने भी विश्वास दिलाया है कि रेलवे सबके लिए समान अवसर प्रदान करता हैं. अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि रेलवे का वेबसाइट सबके लिए सुरक्षित है और सरल हैं इसलिए किसी भी प्रकार की सेवा के लिए रेलवे की वेबसाइट का उपयोग करें. 
आइआरसीटीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते उन वेबसाइटों से सजग रहने के लिए कहा है.(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. आइआरसीटीसी ने हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते उन वेबसाइटों से सजग रहने के लिए कहा है जो यात्रियों से बुकिंग के लिए झूठे दावे करती हैं. ऐसे ऐप बनाने वालों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. 

आइआरसीटीसी जनसंपर्क अधिकारी ने भी विश्वास दिलाया है कि रेलवे सबके लिए समान अवसर प्रदान करता हैं. अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि रेलवे का वेबसाइट सबके लिए सुरक्षित है और सरल हैं इसलिए किसी भी प्रकार की सेवा के लिए रेलवे की वेबसाइट का उपयोग करें. लालच देने वाली वेबसाइट आपके साथ पैसों की धोखाधड़ी कर सकती हैं 

आइआरसीटीसी जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग  के लिए सभी यात्रियों को यात्रियों  को एक समान मौका देने में विश्वास रखती है. हमारा सभी यात्रियों के प्रति व्यवाहर समान्य है. अगर कोई पैसे लेकर किसी को दूसरों से ज्यादा अवसर देने की बात करता है तो भारतीय रेलवे इसे गैर कानूनी मानता है. इस तरह के ऐप या वेबसाइट पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

वाराणसी: जिला जेल से लगातार मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी

जानकारी दी गई है कि रेल टिकट बुकिग के लिए अनधिकृत ऐप बनाने वालों पर रेलवे कार्रवाई कर रहा है.  अवैध तरीके से रेलवे टिकट की बिक्री करना रेलवे एक्ट की धारा 143 (2) के तहत अपराध है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आइआरसीटीसी आपको टिकट बुकिग के लिए हर संभव मदद करती है. इसलिए किसी भी तरह की सूचना के लिए फेक वेबसाइट पर न जाए. कोई वेबसाइट तेज होने का दावा करे तो इस पर विश्वास न करें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें