UP-बिहार वालों को बड़ी राहत, मार्च से शुरू हो जाएगी कई ट्रेन, पढ़ें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Feb 2021, 6:13 PM IST
  • बिहार और यूपी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे 1 मार्च से कई ट्रेनों की शुरूआत कर रहा है. जिससे यूपी बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसके अलावा यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
एक मार्च से यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी.

वाराणसी- एक मार्च से यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. इससे यूपी समेत बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दी गई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे. यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

जानकारी के अनुसार, छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू होगा. 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन सप्ताह में चार दिन एक मार्च से और 05053 छपरा-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन चार मार्च से अगले आदेश तक और 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन तीन मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा.

CM नीतीश का आदेश- बिहार के सभी श्मशानों की हो पैमाइश, हटाया जाए अतिक्रमण

रेलवे के मुताबिक 05053 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी 04 मार्च 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06 बजे, बलिया से 20.50 बजे, युसूफपुर से 21.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.53 बजे, औंडिहार से 22.28 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या से 03.23 बजे, फैजाबाद से 04.00 बजे, गोमतीनगर से 07.47 बजे तथा बादशाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.45 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.

सोना तस्करी: महिला के पास बरामद हुआ 355 ग्राम सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर हुआ जब्त

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा काशी का मंडली अस्पताल

22 फरवरी से शुरू होगा कबीरचौरा महोत्सव, मूलगादी की दीवारें खोलेगी भेद

बचपन से व्हीलचेयर पर हैं दिव्यांग अक्षत व रोली, उपचार को नरेंद्र मोदी से फरियाद

वाराणसी : गंगा में प्रदूषण रोकने को नावों में सीएनजी किट लगाएगा नगर निगम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें