कोरोना टीका ले चुके पैसेंजर को एयर टिकट पर इंडिगो में 10 फीसदी छूट, बुकिंग शुरू
- इंडिगो फ्लाइट कंपनी ने वैक्सीन फेयर ऑफर के तहत आज से टिकट की बुकिंग शुरू कर दिया है. इंडिगो फ्लाइट कंपनी टिकट पर करीब 10 फ़ीसदी की छूट देगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए पैसेंजर एयरलाइंस के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना होगा. यह ऑफर एयरलाइंस के काउंटर टिकट बुकिंग पर नहीं दिया जाएगा.
वाराणसी : इंडिगो फ्लाइट कंपनी ने सोमवार के दिन कोरोना का टीका लगा चुके पैसेंजर्स को एयर टिकट पर दस फ़ीसदी का स्पेशल छूट जारी कर दिया. इंडिगो एयरलाइन ने यह ऑफर वैक्सीन फेयर ऑफर के तहत बुकिंग शुरू कर दिया है. इस ऑफर के तहत हवाई यात्रा करने वाले घरेलू यात्रियों को छूट दी जाएगी. यह बुकिंग का फायदा एक अगस्त से या उसके अगले महीने से हवाई यात्रा पर फायदा उठाया जा सकता है. इस ऑफर को एयरलाइंस के काउंटर से टिकट बुकिंग के दौरान नहीं दिया जाएगा. इस छूट की पूरी जानकारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दी गई है.
टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों को एयरलाइंस के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. ऑफिशल वेबसाइट पहुंचने के बाद वैक्सीनेटेड के विकल्प का चयन करना होगा उसके बाद उसमें पहली और दूसरी डोज में से किसी एक पर क्लिक करना होगा. फिर घरेलू यात्रा के लिए जहां जाना है उसका विमान संख्या और उस रास्ते का चयन करना है. फिर अपना एक व्यक्तिगत पहचान पत्र अपलोड करें. इसके बाद टिकट अपलोड हो जाएगा. सबसे जरूरी बात यह है कि पैसेंजर्स को अपने पास प्रमाणित टीकाकरण का प्रमाण पत्र रखना होगा. जिसको दिखाने पर ही आगे का सफर करने दिया जाएगा. अगर कोई यात्री उस प्रमाण पत्र को नहीं दिखाता है और यात्रा करना चाहते हैं तो उसको दिए गए ऑफर का दस फीसदी छूट का भुगतान तुरंत करना होगा.
CM योगी के वाराणसी दौरे से पहले कार्यक्रम में कई बदलाव, जानें नया शेड्यूल
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है. जिसके लिए देशभर में कई सारे टीकाकरण अभियान के जरिए लोगों को टीकाकरण कराया जा रहा है. देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो एयरलाइंस भी आगे आया है. जिसके तहत इंडिगो एयरलाइंस ने एयर टिकट पर 10 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है.
अन्य खबरें
ITBP Constable 2021: ITBP में कांस्टेबल पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
CID देखकर आठ साल के बच्चे ने खुद रची अपनी किडनैपिंग स्टोरी, जब पोल खुली तो...
राम विलास जयंती: अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाने से नाराज चिराग, धरने पर बैठे
बिहार पुलिस में SI बनने वाली थी शिवानी, कोरोना टीके के बाद अचानक हुई मौत पर हंगामा