गंगा टू नर्मदा नई एक्सप्रेस ट्रेन खानपान की स्वयं जिम्मेदारी संभालेगा आईआरसीटीसी

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 6:08 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से लेकर उनके गृह राज्य तक शुरू की जा रही नई ट्रेन में खानपान की जिम्मेदारी स्वयं आईआरसीटीसी ने संभालने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में यात्रियों को रेडी टू ईट के आधार पर व्यंजन परोसे जाएंगे.
गंगा टू नर्मदा नई एक्सप्रेस ट्रेन खानपान की स्वयं जिम्मेदारी संभालेगा आईआरसीटीसी

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से लेकर उनके गृह राज्य तक शुरू की जा रही नई ट्रेन में खानपान की जिम्मेदारी स्वयं आईआरसीटीसी ने संभालने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में यात्रियों को रेडी टू ईट के आधार पर व्यंजन परोसे जाएंगे.

बता दें कि भारतीय रेलवे ने काशी से स्टैचू ऑफ यूनिटी यानी तक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे मंडल की ओर से इस नई ट्रेन के संचालन की समय सारणी भी घोषित कर दी गई है. 

ट्रेन के संचालन की तिथि को लेकर अभी रेलवे मंडल के अधिकारियों और भारतीय रेलवे बोर्ड के बीच मंथन का दौर जारी है. लेकिन इस बीच भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को खास बनाते हुए यात्रियों के खानपान की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपने की तैयारी कर ली है. नई ट्रेन के संचालित होने से पहले ट्रेन का पैंट्री कार आईआरसीटीसी को सौंप दिया जाएगा.

वाराणसी : काशी की माटी से दिली लगाओ रखते थे स्वामी विवेकानंद

 खास बात यह है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण इन दिनों ट्रेनों में पके हुए भोजन पर रोक लगी हुई है. इस लिहाज से इस ट्रेन के यात्रियों को रेडी टू ईट के आधार पर भोजन परोसा जाएगा. इनमें साउथ डिशेस के अलावा ईस्ट नॉर्थ और वेस्ट की डिशेस के अलावा यूपी का मशहूर दाल चावल छोले गुलाब जामुन सहित इडली डोसा इत्यादि लजीज व्यंजनों को शामिल किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें