रेस्टोरेंट में मारा छापा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई जयपुर पुलिस

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 2:19 AM IST
  • टोंक रोड पर रेस्टोरेंट की आड़ में नाबालिग युवक-युवतियों को पिलाया जा रहा था हुक्का.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर. लॉकडाउन हटने के बाद शहर में एक बार फिर से हुक्के का कारोबार फल-फुलने लग गया है. शहर में रेस्टोरेंट एवं बार की आड़ में अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बजाज नगर थाना इलाके के टोंक रोड पर सामने आया है. यहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो अंदर की तस्वीर देख पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने देखा कि रेस्टोरेंट में नाबालिग युवक-युवतियों को हुक्का परोसा जा रहा है. पुलिस के कार्यवाही करते ही हुक्का पीने आए युवक-युवतियां भागने लगे. पुलिस ने इन सभी युवक-युवतियों को पकड़ लिया. पुलिस रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

रेस्टोरेंट के बाहर भोजन की जानकारी का लगा था बोर्ड

पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर भोजन के बारे में जानकारी दी गई थी. पुलिस के पास कई दिन से लगातार यहां हुक्का पिलाने सहित अनैतिक कार्य करवाए जाने की शिकायतें आ रही थीं. लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस ने रेस्टारेंट पर अपनी नजर बढ़ा दी. जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो वहां अवैध गतिविधियों का संचालन करते हुए हुक्का पिलाया जा रहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें