प्रेमी के दोस्त पर आया प्रेमिका का दिल, साथ रहने के लिए उठाया ये खौफनाक कदम
- उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जफराबाद इलाके की एक प्रेमिका का प्रेमी के दोस्त पर दिल आ गया. दोनों के बीच प्यार का परवान इस कदर चढ़ने लगा कि प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए उसके दोस्त (प्रेमी का) के साथ मिलकर उठाया ये कदम…..
वाराणसी. वैसे तो आप सब ने दो लोगों के बीच बनते और बिगड़ते प्रेम कहानियों के अनेको उदाहरण देखे, सुने और पढ़े होंगे. मगर इस बीच इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो नौजवान युवक-युवतियों के आपसी प्रेम-संबंध को बदनाम कर देने वाला है. दरअसल उत्तर प्रदेश के जौनपुर और वाराणसी के पड़ोसी जिले में एक प्रेमिका का अपने प्रेमी के दोस्त पर दिल आ गया. दोनों के बीच प्यार का परवान इस कदर चढ़ने लगा कि प्रेमिका ने अपने ही पहले प्रेमी की जान, उसके दोस्त (प्रेमी का) के साथ मिलकर ले ली. उसके बाद दोनों ने इस घटना को सुसाइड में बदलने की भरसक प्रयास की मगर नाकाम रहे. पुलिस ने प्रेमिका और उसके पहले प्रेमी जिसकी मौत हो चुकी है, के दोस्त यानी दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. ये खौफनाक मामला जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र का है.
मामला जफराबाद इलाके के समोपुर कला गांव का है. प्रेम प्रसंग में जिस शख्स की हत्या की गई उसका नाम दीपक यादव बताया गया है. दीपक समोपुर कला का रहने वाला था. मंगलवार की रात गांव के ही दोस्त इंद्रजीत निषाद ने दीपक के मौबाइल पर कॉल कर बाइक की मांग की थी. दोस्त इंद्रजीत को बाइक देने के बहाने मंगलवार रात दीपक अपने घर से निकला था. और वापस घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह पता चला कि दीपक की लाश उसके अपने ही समोपुर कला गांव से 4 सौ मीटर दूर नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे पड़ा है. दीपक की संदिग्ध हालत में हुई मौत की खबर सुन इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. जांच की कड़ी में पुलिस ने मृतक दीपक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. उसके बाद जफराबाद थाना पुलिस ने दीपक के दोस्त इद्रजीत निषाद से पूछताछ की. दोस्त से की गई पूछताछ में पुलिस को दीपक की प्रेमिका प्रीति यादव के बारे में पता चला. दोस्त इद्रजीत ने दीपक की प्रेमिका का नाम लेते हुए घटना को सुसाइड बताने की कोशिश की. मामले में प्रीति यादव का नाम सामने आने के बाद पुलिस, दीपक की प्रेमिका को जफराबाद थाने ले आई और उससे पूछताछ शुरू की.
Corona Omicron : UP में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिलें 4228 नए मामले
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ये कहा
इंद्रजीत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दीपक अपनी प्रेमिका प्रीति से मिलने उसके पास गया था. दीपक के पहुंच जाने के बाद प्रीति ने फोन करके उसके दोस्त इंद्रजीत निषाद को भी अपने पास बुला लिया. दीपक की प्रेमिका प्रीति ने पुलिस को बताया कि दीपक उसको मुम्बई भाग चलने की जिद्द कर रहा था. जब उसने यानी प्रीति ने भागने से इंकार कर दिया तो दीपक सुसाइड करने की धमकी देते हुए रात में ही नदी की तरफ चला गया. फिर दीपक के दोस्त इंद्रजीत ने कहा कि कुछ देर बाद जब मैं और प्रीति दोनों एक साथ नदी किनारे पहुंचे तो देखा वहां एक पेड़ के पास दीपक की लाश पड़ी थी. लाश देख दोनों घबरा गए और फिर वहां से भाग आए.
यूपी: बीजेपी विधायक को भरी सभा में किसान ने जड़ा थप्पड़, सपा ने शेयर किया वीडियो
दोनों की बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं हुआ. पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पेश आते हुए पूछा तो दोनों ने असल बात बताई. प्रीति ने इस बार पुलिस को बताया कि उसे अपने पहले प्रेमी दीपक के दोस्त इंद्रजीत से प्रेम हो गया था. दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली. ऐसे में दोनों ने दीपक को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी. मंगलवार की रात सही मौका देख दोनों ने गमछे से गला दबाकर दीपक की हत्या कर दी. इसके बाद दुनिया की नजर में इस हत्या को सुसाइड में बदलने की भरसक कोशिश भी की. दोनों ने दीपक के शव को ठिकाने लगाते हुए उसी गमछे के सहारे नदी किनारे स्थित पेड़ पर लटकाने की कोशिश की ताकि कोई भी इस घटना को देखे तो समझे कि वाकई उसने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दी है. मगर दोनों अपने पहले से निर्धारित प्लान में सफल नहीं हो पाए. इसलिए दीपक के शव को पेड़ के नीचे छोड़कर वहां से भाग निकले.
अन्य खबरें
उत्तर प्रदेश को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार का तोहफा, बिजली बिल होंगे आधे
प्रियंका ने योगी सरकार को बताया दलित विरोधी, बोलीं- इनका शोषण करने वालों को देती है मेडल