वाराणसी में बंद पड़े मकान से नगदी समेत लाखों का आभूषण चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
- वाराणसी में इन दिनों चोर खासे एक्टिव नजर आ रहे हौ. ईश्वरगंगी में एक सूने मकान से चोर नकदी सहित लाखों के आभूषण चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूपी के वाराणसी में चोरों की पुलिस से आंख मिचौली लगातार जारी है. शातिर बदमाश इस दिनों सूने मकानों को निशाना बनाकर लोगों के गाड़े खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी में सामने आया है. जहाँ संजय सिन्हा बीते दिन अपनी पत्नी के साथ संजय अपने बहन के घर गए थे. वहां संजय की तबियत खराब होने पर वहीं पर ठहर गए.
आज सुबह जब वह अपने घर लौटे तो घर का नजारा देख सन्न रह गए. मकान के सारे सामान बिखरे पड़े थे. साथ ही अलमारी भी खुली थी. पीड़ित परिवार के संजय सिंहा ने बताया कि चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार रूपए की नकदी सहित सोने और चांदी से बने लाखों के जेवर भी शातिर चोर लेकर फरार हो गए है.
सूचना पर मौके पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी में बीएसएनएल को बिना स्वीकृति केबल बिछाना पड़ा महंगा
वाराणसी के रतनपुरा डोमरी में सड़क पर हुआ जलभराव तो धान रोप जताया विरोध
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज निर्माण व भूमि अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
वाराणसी में विवाहिता का फंदे पर झूलता मिला शव, आरोपी थाने से फरार