गंगा की लहरों पर अब करें क्रूज से सफर, ये है टिकट के दाम और विशेषताएं
- यह क्रूज रविदास घाट से सुबह 9 बजे अपना सफर शुरू करेगी. तकरीबन डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद यह शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी. जबकि लंच के लिए दोपहर डेढ़ बजे का वक्त तय किया गया है. जबकि क्रूज दोपहर ढ़ाई बजे चुनार फोर्ट पहुंचेगी.

वाराणसी. अगर आप भी काशी से गंगा की लहरों के बीच क्रूज से चुनार की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 5 सिंतबर से यह सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा को पर्यटन विभाग की मदद से शुरू किया गया है. रविदास घाट से बाबा के जयकारों के बीच यह रोमांचक सफर शुरू हुआ. अब गंगा की लहरों के बीच रोल ऑन रोल ऑफ पैसेंजर शिप सैम माणिक शाह क्रूज सैलानियों को रोमांचक नजारे दिखाएगी. यह क्रूज काशी से मिर्जापुर तक की सैर करवाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह क्रूज रविदास घाट से सुबह 9 बजे अपना सफर शुरू करेगी. तकरीबन डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद यह शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी. जबकि लंच के लिए दोपहर डेढ़ बजे का वक्त तय किया गया है. जबकि क्रूज दोपहर ढ़ाई बजे चुनार फोर्ट पहुंचेगा. जहां सैलानियों को किले में सोनवा मंडप, भर्तृहरि की समाधि, बाबर और औरंगजेब का हुक्मनामा, शेरशाह सूरी का शिलालेख, आलमगीरी मस्जिद, बावन खंभा और रहस्यमयी बावड़ी, जहांगीरी कक्ष, रनिवास, मुगलकालीन बरादरी, तोपखाना व बंदीगृह, लाल दरवाजा, सोलर क्लॉक और वॉरेन हेस्टिंग के बंग्ला के बारे में गाइड जानकारी देगा.
यूपी में मौसम बिगड़ा, इन जिलों में व्रजपात के साथ अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
बताते चलें कि यह क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें तकरीबन 250 यात्री यात्रा कर सकते हैं. जबकि इसकी स्पीड 15 किलोमीटर प्रतिघंटा है. साथ ही इस क्रूज में अनुभवी टूरिस्ट गाइड की टीम होगी. प्रति व्यक्ति 3 हजार रूपए टिकट का दाम होगा, जबकि 10 टिकट अगर आप एक साथ लेते हैं तो आपको 2 टिकट फ्री मिलेगा.
अन्य खबरें
IRCTC का टूर पैकेज, राम मंदिर अयोध्या से लेकर वाराणसी गंगा घाटों की कराएगा सैर
वाराणसी: गंगा तट की साफ-सफाई, 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी गंगा का जलस्तर घटने से राहत, लेकिन अब लोगों के सामने आई ये परेशानियां
वाराणसी : गंगा में प्रदूषण रोकने को नावों में सीएनजी किट लगाएगा नगर निगम