वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 1:34 PM IST
  • नए साल में वाराणसी जिले में 5 नए थाने और 30 नई चौकियों को खोले जाने की सौगात मिली है. इसको लेकर शासन से भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है. नए थानों और चौकियों के लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (फाइल तस्वीर)

वाराणसी : रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो दिवसीय काशी दौरे पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने वाराणसी जिले में 5 नए थाने व 30 नई चौकियां शुरू कराने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से उक्त आदेश इस आशय से दिया गया है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी सांसद चुने जाने के बाद काशी जिले में पूर्वांचल व इससे सटे राज्य बिहार व झारखंड के अलावा मध्यप्रदेश के काफी संख्या में लोग काशी में घर मकान बनाकर बस रहे हैं.

काशी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ती आबादी और क्राइम के ट्रेंड में बदलाव को देखते हुए वाराणसी जिले में थानों और चौकियों की संख्या में वृद्धि करना आवश्यक है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने नए थाने और चौकियों के निर्माण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है. 

वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने को प्रदेश सरकार लाएगी अभ्युदय योजना

उनके निर्देश पर वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक नए थानों और नई चौकियों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करने में जुट गए हैं. इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कार्य योजना तैयार कराई जा रही है सप्ताह के अंत तक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें