आगे बढ़ी काशी विद्यापीठ की एलएलबी प्रवेश परीक्षाएं, ऐसे मिली छात्रों को राहत

Smart News Team, Last updated: Thu, 15th Oct 2020, 4:47 PM IST
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 18 अक्टूबर को होने वाली एलएलबी की प्रवेश परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है. विद्यापीठ प्रशासन ने कुछ कारणों को देखते हुए अगले चरण में इस परीक्षा को कराने का फैसला लिया है.
कशी विद्यापीठ में एलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं टली

वाराणसी. काशी विद्यापीठ के लिए होने वाली एलएलबी प्रवेश परीक्षाओं हेतु कई सेंटर बनाये गए गए थे. जिसमें विद्यापीठ प्रशासन ने हरिश्चंद्र पीजी कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया था. चूंकि इसी दिन हरिश्चंद्र पीजी कालेज में भी एलएलबी प्रवेश परीक्षा थी व कई अभ्यर्थियों ने विद्यापीठ के अलावा हरिश्चंद्र कालेज में भी दाखिले के लिए आवेदन किया है. इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने 18 अक्टूबर को होने वाली एलएलबी की प्रवेश परीक्षा को स्थगित करते हुए अगले चरण में कराने का फैसला लिया.

ट्रक के नीचे सो रहे ड्राइवर की मौत, दूसरे ने आकर मारी टक्कर, 30 फीट तक रौंदा

विद्यापीठ प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद दोनों जगह आवेदन करने वाले आवेदकों को राहत मिली है. विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि एलएलबी के अलावा बाकी दस पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 18 अक्टूबर पूर्व निर्धारित पालियों में ही कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं में पहली पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बीए (मास कम्यूनिकेशन), एमएड बीपीएड, एमफिल हिंदी, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, डिप्लोमा गायन व पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक एमए व एमएससी(निर्धारित विषय) की परीक्षा कराई जायेंगीं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें