Kashi Vishwanath Dham: मंदिर चौक तक मोबाइल ले जाने को मिली छूट, अब श्रद्धालु खींच सकेंगे फोटो

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 12:17 AM IST
  • काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मंदिर चौक तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ मंदिर परिसर की खूबसूरती को मोबाइल में कैद करके रखने वाले श्रद्धालुओं की मंशा और साथ में सेल्फी की आस लिए धाम पहुंचने वाले लोगों की कामना पूरी हो सकेगी.
श्रद्धालु मंदिर चौक पर लें सकेंगे सेल्फी

वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मंदिर चौक तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ मंदिर परिसर की खूबसूरती को मोबाइल में कैद करके रखने वाले श्रद्धालुओं की मंशा और साथ में सेल्फी की आस लिए धाम पहुंचने वाले लोगों की कामना पूरी हो सकेगी. बताया जा रहा है कि आने वाले इस 16 फरवरी से श्रद्धालुओं के लिए गंगा द्वार खोल दिया जाएगा. इसके बाद इस द्वार से भी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर में प्रवेश कर सकेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर का लोकार्पण पिछले साल हुआ है. उसके बाद से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में लगातार भारी बढ़ोत्तरी हो रही है. आने वाले दिनों में भक्त बाबा धाम में जलासेन घाट पर बनी सीढ़ियों के जरिए भी पहुंचेंगे. उसके बाद मंदिर चौक से होते हुए सरस्वती फाटक के पास से बाबा के गर्भगृह परिसर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर चौक तकश्रद्धालु मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर आ सकते हैं. बता दें कि मंदिर चौक वही जगह है जहां पर पीएम मोदी ने लोकार्पण के बाद लोगों को संबोधित किया था. उस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों पर उन्होंने पुष्प वर्षा की थी और साथ में उनके सेल्फी भी खिंचवाई थी.

अश्लील फोटो का डर दिखा दुबई में बैठे युवक ने यूपी की महिला को किया ब्लैकमेल, FIR

वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंगा द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कराने के मकसद से मंदिर प्रशासन व कार्यकारी एजेंसीयों को निर्देश दे दिया है. इसे लेकर कमिश्नर ने बताया कि गंगा के किनारे जेटी निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. प्रवेश द्वार व सीढ़ियां भी तैयार कर ली गयी हैं. केवल रैम्प बिल्डिंग का काम अधूरा है. इसके लिए भी निर्माण कार्य का काम तेजी से कराई जा रही है.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 16 फरवरी से गंगा द्वार को आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. गंगा से मंदिर चौक तक पहुंचने के लिए अभी केवल आने-जाने का कार्य शुरू किया जाएगा. अभी आसपास के अन्य सभी भवनों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. केवल मंदिर चौक व गैलरी में विश्राम करने के लिए रोका जाएगा. वाराणसी गैलरी, म्यूजियम, कैफे, वैदिक विज्ञान केंद्र सहित अन्य सभी भवनों का आवंटन आचार संहिता के कारण नहीं हुआ है. लिहाजा, केवल भक्तों को आवागमन के लिए व्यवस्था की गयी है.

सपा-अपना दल गठबंधन में दरार! कृष्णा पटेल सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव से नाराज

आगे मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि घाट से मंदिर चौक तक श्रद्धालु अपने सामान, मोबाइल व कैमरा आदि ले जा सकेंगे. मोबाइल, कैमरा आदि सामान रखने के लिए गंगा द्वार से मंदिर चौक तक अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की जाएगी. मंदिर चौक से भक्त सरस्वती फाटक के पास चेकिंग प्वाइंट से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. यहां बाबा का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर के पूर्वी गेट से निकासी करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें