लेजर शो और आतिशबाजी से जगमग होगा काशी विश्वनाथ, सरकार से लेकर संगठन तैयारियों में जुटा

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 8:35 AM IST
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के लिए तैयारियां अपने अंतिम स्तर पर है. मंदिर में चल रहे सफाई अभियान के बाद मंदिर सजावट का काम शुरू हो जाएगा. मंदिर परिसर 12 से 14 दिसंबर तक लेजर शो और आतिशबाजी का माध्यम से जगमग होगा. इसके साथ ही कई अन्य तैयारियां भाजपा संगठन व सरकार की ओर से की जा रही है.
लेजर शो और आतिशबाजी से जगमग होगा काशी विश्वनाथ, सरकार से लेकर संगठन तैयारियों में जुटा

वाराणसी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा की योगी सरकार व भाजपा संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, कार्यक्रम में तैयारियां कुछ इस स्तर पर की जा रही है कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके. उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले से मंदिर परिसर में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. मंदिर में लेजर शो और आतिशबाजी के जरिए गलियां, चौराह और मंदिर जगमग किया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

सिर्फ आस्था नहीं बल्कि संदेश देने वाली नगरी है काशी

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकार्पण के दिन नाव के साथ सभी घाटों को सजाया जाएगा. 13 दिसंबर को लोकार्पण अलौकिक, अद्भूत और अकल्पनीय होगा. उस दिन हम दुनिया को ये संदेश भी देंगे कि ये नगर सिर्फ आस्था व अध्यात्म की नगरी नहीं है बल्कि देश और दुनिया को संदेश देने वाली नगरी है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोरः मंदिर में आज खत्म होगा काम, फिर 30 घंटे का स्वच्छता अभियान

पार्टी स्तर पर पूरे देश में चलेंगे एक महीने कार्यक्रम

महेश चंद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई कार्यक्रमों की रचना की है. जो काशी विश्वनाथ के लोकार्पण के साथ ही शुरू हो जाएंगे. सभी कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरू होकर 1 महीने तक चलेंगे. ये कार्यक्रम सिर्फ यूपी नहीं बल्कि पूरे देश में कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जाएंगे. इन कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

मस्जिद के बाद कांग्रेस कार्यालय को 'गेरुआ' करने पर विवाद, प्रशासन को 36 घंटे का अल्‍टीमेटम

7500 स्वयंसेवक घर-घर जाकर वितरण करेंगे प्रसाद

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद वाराणसी के घर-घर जाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसके लिए 7500 स्वयंसेवकों की टोली बनाई गयी है. हर टोली 50 घरों में जाकर प्रसाद, पुस्तिका व कैलेंडर का वितरण करेगी.

मंदिर 12 दिसंबर को सौंपा जाएगा प्रशासन को

अभी मंदिर कार्यरत कंपनी के अंतर्गत है, जो मंदिर में सफाई का काम करवा रही है. आज सफाई का काम पूरा करके देर शाम मंदिर परिसर को फाइनल सफाई कर दिया जाएगा. 12 दिसंबर को कंपनी मंदिर प्रशासन को मंदिर हैंडओवर कर लेगी. बाकी हिस्सों का हस्तांतरण 13 दिसंबर के बाद होता रहेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें