वाराणसी: हत्या आरोपी ने पीड़ित को दी धमकी, कहा- केस वापस नहीं लिया तो जाएगी जान
- हत्यारोपी ने पीड़ित को मोबाइल फोन कर मुकदमा वापस लेने और समझौता करने के लिए धमकी दी. साथ ही हत्यारोपी ने जान से भी मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने वाराणसी के लंका थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी है.
_1614335426379_1614335431866.jpg)
वाराणसी. वाराणसी के लंका थाने में शुक्रवार को महलिया इलाके में रहने वाले फूलचंद को जिला कारगर में बंद हत्यारोपी की तरफ से मलए में समझौता करने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे है. जिसकी तहरीर फूलचंद ने लंकजा थाने में दी है. वही तहरीर में फूलचंद्र ने ये भी बताया गया है कि उसे धमकी दी गई है कि अगर वह केस वापस नहीं लेता है तो वाड़ी और गवाह की हत्या कर दी जाएगी.
जानकरी के अनुसार फूलचंद्र के बेटे शिव नारायण की हत्या 2011 में कर दी गई थी. उस केस में हत्यारोपी कैडर उर्फ डब्लू जिला जेल में बंद है. वही फूल चाँद का आरोप है की हत्यारोपी केदार अपने साथी सिरगोबर्धनपुर निवासी अशोक यादव की मदद से उसे फोन करवाकर मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व अशोक ने अपने छोटे भाई सुभाष यादव उर्फ टेढू ने फूलचंद्र के छोटे बेटे अनिल और गवाह राजू राजभर को रस्ते में रोककर मामले में समझौता करने के लिए कहा था. सार्थ ही यह भी कहा था कि अगर मुकदमा वापस नहीं होगा तो गवाह और वादी कि हत्या कर दी जाएगी.
अब दवाओं की उपलब्धता की जानकारी देगा मोबाइल ऐप
इससे परेशान होकर फूलचंद्र ने लंका थाने में जाकर इस मामले की तहरीर दी है. वही इस मामले पर लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित कि तहरीर में दिए गए मोबाइल नम्बर कि जांच कि जाएगी. यदि यह मामला सही पाया जाएगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्याही की जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी में बोले धर्मेंद्र प्रधान, क्यों बढ़ रहे एलपीजी गैस के दाम
संत रविदास जंयती के मौके पर वाराणसी पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, मायावती को दी सलाह
2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर जाएंगे जेपी नड्डा, नए भाजपा मुख्यालय का करेंगे उद्घाटन
वाराणसी: काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत,ABVP का सफाया