गरीब मजदूर की बेटी ने बनाया नेशनल एथलेटिक्स में रिकॉर्ड, जीता गोल्ड मेडल
- मुनीता ने असम में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में 10 किमी वॉक रेस 47 मिनट 53 सेकेंड में पूरा किया. जो कि एक नया रिकार्ड है. जबकि इसके पहले का रिकार्ड 49 मिनट 16 सेकेंड था.

वाराणसी- मुनिता ने साबित किया है कि लगन हो तो अभाव भी सफलता में बाधा नहीं डाल सकती. मुनीता ने असम में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में 10 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया रिकार्ड भी अपने नाम किया है. मुनीता रोहनिया के शहबाजपुर बढ़ैनी खुर्द की रहने वाली है. मुनीता के पिता का नाम बिरजू प्रजापति है. मुनीता के पिता बिरजू राजगीर मिस्त्री के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं.
बताते चलें कि मुनीता ने असम में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में 10 किमी वॉक रेस 47 मिनट 53 सेकेंड में पूरा किया. जो कि एक नया रिकार्ड है. जबकि इसके पहले का रिकार्ड 49 मिनट 16 सेकेंड था. मुनीता ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही रिकार्ड अपने नाम कर प्रदेश समेत गांव का नाम रौशन किया है.
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज प्रबंध समिति के वित्तीय अधिकार सीज
फिलहाल, मुनिता फैजाबाद विश्वविद्यालय से बीपीएस की पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा मुनिता भोपाल साई में अभ्यास करती हैं. वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलती हैं. मुनिता से बड़ी बड़ी दो बहने हैं, जबकि एक छोटा भाई है. इसके अलावा जिले की रेबी पाल ने नेशनल गेम में तीन हजार मीटर में तीसरा स्थान पाया है. यह जानकारी वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार यादव ने दी.
वाराणसी : भारत जापान दोस्ती की मिसाल है काशी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज प्रबंध समिति के वित्तीय अधिकार सीज
वाराणसी : प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को आईएएस अधिकारी देंगे मेंटरशिप
अन्य खबरें
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज प्रबंध समिति के वित्तीय अधिकार सीज
वाराणसी : काशी के सेंट्रल जेल की गौशाला को मॉडल बनाए जाने की तैयारी
वाराणसी : प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को आईएएस अधिकारी देंगे मेंटरशिप
वाराणसी : अब सड़क से ही दिखेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार