बनारस घाट पहुंचा लता मंगेशकर का परिवार, गंगा में विसर्जित की अस्थियां
- अपनी सुनहरी आवाज के लिए मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हुए एक महीने हो चुके हैं, वहीं मंगलवार को बनारस गंगा घाट पर उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया. स्वर कोकिला की बहन उषा मंगेशकर द्वारा उनकी अस्थयों को पूरे विधि-विधान के साथ प्रवाहित किया गया.

वाराणसी : अपनी सुनहरी आवाज के लिए मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हुए एक महीने हो चुके हैं, वहीं मंगलवार को बनारस गंगा घाट पर उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया. स्वर कोकिला की बहन उषा मंगेशकर द्वारा उनकी अस्थयों को पूरे विधि-विधान के साथ प्रवाहित किया गया.
बतादें कि इससे पहले लता मंगेशकर की अस्थियों के एक हिस्से को नासिक में विसर्जित किया जा चुका है. लिजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को अंतिम सांस ली थी. 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. मंगलवार यानी 8 मार्च को उनका परिवार वाराणसी घाट पर पहुंचा और इसके बाद उनकी बहन उषा मंगेशकर ने सिंगर की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया. बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को तीन जगहों पर विसर्जित करने का निर्णय लिया गया था.
वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान स्थानिय पुरोहितों द्वारा विधि-पूजन के साथ अस्थियों का विसर्जन किया गया. लता मंगेशकर ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी आवाज सालों-साल जमाने में गुंजती रहेगी. बता दें कि स्वर कोकिला के अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया था.
अन्य खबरें
वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे
यूपी चुनाव:वाराणसी में वोट डालकर 'मृतक' बोला- मैं जिंदा हूं
UP Election: वाराणसी मतदान केंद्र में योगी के मंत्री नीलकंठ की पुलिस से नोकझोंक
UP Election: सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म, वाराणसी समेत 9 जिलों में सोमवार को वोटिंग